पटना में छात्रों ने रोका CM नीतीश कुमार का काफिला, लाइब्रेरियन बहाली को लेकर प्रदर्शन तेज

राजधानी पटना की सड़कों पर बुधवार को लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रोक लिया।फ्रेज़र रोड इलाके में अचानक सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए। हाथों में बैनर-पोस्टर लहराते हुए  बहाली दो...अन्यथा आंदोलन तेज़ होगा… के नारे लगाए। भीड़ ने सीएम की गाड़ी को घेर लिया।ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से तत्काल भर्ती प्रक्रिया.......

पटना में छात्रों ने रोका CM नीतीश कुमार का काफिला, लाइब्रेरियन बहाली को लेकर प्रदर्शन तेज

राजधानी पटना की सड़कों पर बुधवार को लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रोक लिया।फ्रेज़र रोड इलाके में अचानक सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए। हाथों में बैनर-पोस्टर लहराते हुए  बहाली दो...अन्यथा आंदोलन तेज़ होगा… के नारे लगाए। भीड़ ने सीएम की गाड़ी को घेर लिया।ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

सरकार का कदम और विवाद
वहीं सुरक्षा बलों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा लेकिन सीएम ने खुद गाड़ी से उतरकर छात्रों से बात की और आश्वासन दिया—“आपकी बात सुनी जाएगी।”जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में लाइब्रेरियन की आखिरी भर्ती 2008 में हुई थी। राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में 10 हजार से ज्यादा लाइब्रेरियन के पद खाली पड़े हैं। लगभग 5 लाख अभ्यर्थी लाइब्रेरी साइंस की डिग्री लेकर रोजगार के इंतजार में हैं। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि लाइब्रेरी शिक्षा का अभिन्न अंग है। बिना लाइब्रेरियन के छात्रों का ज्ञान अधूरा रह जाता है। 

पटना लौटकर इस पर विचार करूंगा
गौरतलब हो कि हाल ही में बिहार कैबिनेट ने लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए नई नियमावली को मंजूरी दी है। इसमें 6500 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है, लेकिन अधिसूचना जारी नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की योजना से आरक्षण प्रभावित होगा।  उन्होंने विधानसभा में भी मांग उठाई है। नीतीश कुमार ने काफिले को रोकने पर गाड़ी से उतरकर छात्रों से बात की और कहा कि मैं पटना लौटकर इस पर विचार करूंगा। लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए और चेतावनी दी कि अगर जल्द विज्ञापन नहीं आया तो statewide आंदोलन होगा।