खेसारी लाल यादव ने प्रेमानंद महाराज पर दिया चौंकाने वाला बयान,यूजर्स बोले-आप खुद फूहड़ता फैलाते हैं..ज्ञान मत दीजिए
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। खेसारी ने प्रेमानंद महाराज को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है प्रेमानंद महाराज कोई पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। अगर सच्ची श्रद्धा है, तो उनकी बातों को अपनाइए, उनका अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार करना सही...

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। खेसारी ने प्रेमानंद महाराज को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है प्रेमानंद महाराज कोई पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। अगर सच्ची श्रद्धा है, तो उनकी बातों को अपनाइए, उनका अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार करना सही नहीं लगता।
सोशल मीडिया पर बहस
वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कुछ लोग उनके बयान से सहमत दिखे, तो कई यूजर्स ने उनकी पिछली फिल्मों का हवाला देते हुए उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया। एक यूजर ने लिखा है आप खुद अपनी फिल्मों में फूहड़ता फैलाते हैं, तो आपके मुंह से ये ज्ञान अटपटा लगता है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे हाल ही में तेजस्वी यादव से हुई खेसारी की मुलाकात से भी जोड़ दिया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- 'खेसारी जी बात तो आपकी सही है लेकिन आपका अब कोई कुछ नही बिगाड़ सकता क्योंकि दो दिन पहले ही आप अपने आराध्य की चरण धूल सर पर सजाकर आए हो।
X पर की अपील
दरअसल खेसारी लाल ने सोमवार सुबह 9 बजे सोशल मीडिया X पर एक अपील वाली पोस्ट की। उसमें लिखा- 'प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग Image Making के लिए वहां जाने लगे हैं।वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातों को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता।'
सोशल मीडिया पर ट्रोल
बता दें कि खेसारी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल भी हो रहे तो कुछ ने उनका साथ दिया है। अभिनीत सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, “खेसारी लाल यादव आपका बाबा प्रेमानंद पर बयान समझदारी भरा है, पर आपकी खुद की अश्लील छवि के कारण ये विरोधाभासी लगता है। जिसकी कला में खुद फूहड़ता हो, उसका धर्म-नैतिकता पर ज्ञान देना अटपटा है।
बाकी सब तो बस खेल खेल रहे हैं PR का
वहीं निखिल यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, “भैया जी किसकी बात हो रही है। वो वही आदमी तो नहीं जो कुछ दिन पहले मास्क लगा कर चेहरा छुपा कर चला करता था। नाम तो सब जान ही गए होंगे।” इतना ही नहीं यूजर अश्विनी यादव ने लिखा- 'बहुत शुक्रिया भैया आपने कम से कम हिम्मत तो की है ये बोलने की...बाकी सब तो बस खेल खेल रहे हैं PR का। वैसे इस अपील को पढ़कर और लोग इमेज मेकिंग में लग जाएंगे और उस पवित्र जगह जाकर फ़ालतू की बयानबाजी करेंगे। ख़ैर! देखा जाए तो कम से कम इसी बहाने वो दर्शन कर ले रहे हैं संत का.. ये उनका परम सौभाग्य है।
लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया
जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने तीन दिन पहले प्रेमानंद महाराज से उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम में मुलाकात की थी और किडनी डोनेट करने की बात कही थी। हालांकि, किडनी डोनेट वाली बात पर राज कुंद्रा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। बाद में राज कुंद्रा ने भी आलोचकों को जवाब दिया।