भोजपुर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई

भोजपुर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई

आरा में निगरानी की टीम ने बड़ा ऐक्शन लिया है। श्रम विभाग में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वो कन्या विवाह योजना की राशि पास करने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। निगरानी की टीम को इसकी भनक लग गई थी। पदाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने के लिये जाल बिछाया और बाबू बाजार स्थित श्रम विभाग के कार्यालय दबिश दी। निगरानी को सही जानकारी थी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार पदाधिकारी वैशाली जिला के रहने वाला है। उसकी पहचान गोरौल प्रखंड के पदमौल गांव निवासी राणा कुमार के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी होते ही श्रम विभाग के कार्यालय में अफरातफरी मच गई। वहीं गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बता दें कि निगरानी डीएसपी नीलाभ कृष्ण, डीएसपी गोपाल कृष्ण और इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी ने टीम का नेतृत्व किया।  ग्यारह सदस्यों की टीम ने आरा के धनुपरा निवासी महिला शिकांति देवी  की शिकायत पर आरा श्रम विभाग के कार्यालय पहुंची थी। यहां टीम के सदस्यों ने रंगेहाथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को रिश्वत के पैसे लेते हुए धर दबोचा। बहरहाल रिश्वतखोर पदाधिकारी के गिरफ्तार होने के बाद पटना निगरानी विभाग के डीएसपी नीलाभ कृष्णा ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी। रिश्वत के रूप में दस हजार रुपये की मांग की थी। एक महिला ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। जिसके बाद टीम ने जला बिछाकर घूस लेते 10 हजार की रकम के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद टीम पदाधिकारी को पटना लेकर चली गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।