जंगली जानवरों का शिकार कर मांस की तस्करी, बगहा में पुलिल ने की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार जब्त

जंगली जानवरों का शिकार कर मांस की तस्करी, बगहा में पुलिल ने की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार जब्त
बगहा में पुलिस की रेड, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बगहा में जंगली जानवरों की हत्या कर मांस तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। मामला रामनगर थाना इलाके का है। मांस तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया। रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया और जोगिया देवराज गांव में छापेमारी की। यहां से पुलिस को भारी संख्या में हथियार और कारतूस मिले। पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ 3 बदमाशों को भी धर दबोचा। पूरे मामले की जानकारी बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया औऱ जोगिया देवराज गांव के लोग जानवरों का शिकार कर रहे हैं। उनके मांस की तस्करी करते हैं। पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने रामनगर अंचल निरीक्षक अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। टीम में रामनगर थानाध्यक्ष अनंतराम ,नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ,बज्र टीम प्रभारी संजय कुमार यादव के साथ विशेष सदस्यों को शामिल किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर गहन छापेमारी की। उनके घरों से 7 देसी हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया। साथ ही 3 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद रामनगर थानाध्यक्ष के बयान पर रामनगर थाना कांड संख्या 36/2023 अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इस सफलता पर एसपी ने जांच टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा किया है ।