किशनगंज में समय से ऋण की राशि का भुगतान नहीं किया तो सील हो गया घर, जानें पूरा मामला

किशनगंज में समय से ऋण की राशि का भुगतान नहीं किया तो सील हो गया घर, जानें पूरा मामला

ये खबर उनलोगों के लिए है जो बैंक से ऋण लेकर, पैसे को हड़पना चाहते है और ऋण की रकम को समय पर बैंक को चुकाना नहीं चाहते है। किशनगंज शहर के वार्ड नम्बर 29 स्थित नुनिया बस्ती निवासी संजीव कुमार कर्ण का कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। इन्होंने बैंक से ऋण लिया। लेकिन ऋण की राशि का सही समय से भुगतान नहीं किया। सजा उसे ऐसी मीलि की वो आज बेघर हो गया। जिला प्रशासन से उसके घर को पूरी तरह से सील कर दिया है। दरअसल मामला 16 वर्ष पूर्व का है। किशनगंज  उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खगड़ा ब्रांच से व्यापार करने के लिए दो लाख रुपए ऋण लिया था। कुछ दिनों तक तो ऋण का पैसा ठीक ठाक बैंक को लौटा रहा था लेकिन बाद में व्यापारी ने ब्याज देना बंद ही कर दिया। जिसके बाद ब्याज बढ़ता गया आज वो ऋण की रकम बढ़कर 13 लाख 93 हजार हो चुका है। व्यापारी संजीव कुमार कर्ण के घर को जिला प्रशासन के द्वारा सरफेसी एक्ट 2002 के तहत  सील कर दिया गया। 

बैंक अधिकारी ने बताया कि संजीव कुमार कर्ण वर्ष 2007 में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खगड़ा ब्रांच से दो लाख रुपये व्यापार करने के लिए ऋण लिया था। ऋण का पैसा चुकाने के लिए नोटिस भेजा गया। बावजूद इसके उन्होंने ऋण की रकम का भुगतान नहीं किया। इसको लेकर बैंक से सर्टिफिकेट केस दायर किया। मामले में अब उनके घर को सील कर दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिला पदाधिकारी के आदेश पर मकान सील करने के लिए दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर को सील कर दिया।