AC बोगी में TTE और यात्री में कहासुनी, जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा कर रहा था, टिकट मांगने पर TTE से उलझा

AC बोगी में TTE और यात्री में कहासुनी, जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा कर रहा था, टिकट मांगने पर TTE से उलझा

इन दिनों ट्रेन में यात्रियों के साथ झड़प का वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है। समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन से दानापुर तक चलने वाली 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्री और टीटीई के बीच फाइन देने के सवाल पर कहासुनी का फिर वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एसी बोगी में घुसे एक युवक से टीटीई टिकट की मांग कर रहा है। जबकि यात्री उसके साथ बेवजह उलझ रहा है। टीटीई द्वारा एसी बोगी से दूसरे बोगी में जाने को कहा जाता है तो वह दबंगई दिखाते हुए कहीं नहीं जाने की बात करता है और कहता है टिकट नहीं है पैसा भी नहीं है फाइन करेंगे तो पैसा भी नहीं देंगे। जहां ले चलना है ले चलो, जेल ले चलो। हालांकि, इस दौरान एसी बोगी में एक वर्दीधारी भी दिख रहा है जो यात्री पर दबाव बनाने के बदले टीटीई को बात खत्म करने की बात कह रहा है। बाद में टीटीई रेलवे कंट्रोल को सूचना देकर बात को खत्म करता है। हां, इस मामले को छोड़ देता है उधर यात्रियों के बीच हुई इस कहासुनी का वीडियो ट्रेन में सफर कर रहे यात्री द्वारा बनाया जाता है जो सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की बताई गई है।

सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीनियर डीसीएम से मिलकर पूरे वाक्य की जानकारी दी है और ट्रेनों में टीटीई की सुरक्षा की मांग की है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि 3 दिन पूर्व भी पवन एक्सप्रेस में टीटीई और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना में भी पहले यात्री ने टीटीई पर पैर चलाया था। जिसके बाद वह घटना हुई थी। इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी अगर टीटीई टिकट के लिए ज्यादा दबाव बनाते तो मारपीट हो सकती थी। हालांकि वहां पर टीटीई खुद शांत हो गए। जबकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने रहे।