रोहतास में कड़ाके की ठंड से निपटने के लिये प्रशासन की तैयारी, जानें कहां क्या व्यवस्था है ?

रोहतास में कड़ाके की ठंड से निपटने के लिये प्रशासन की तैयारी, जानें कहां क्या व्यवस्था है ?
एसडीएम चंद्रिमा अत्री जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते हुए


रोहतास में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर ने कहर बरपा रखा है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। वहीं असहाय और रोजाना मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। ऐसे में डेहरी के एसडीएम चंद्रिमा अत्री खुद इंद्रपुरी इलाके के भुइयां टोला पहुंची। वहां उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह भी थे। अनुमंडलाधिकारी चंद्रिमा अत्री ने बताया कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से कई कदम उठाये गये हैं।  सभी जगहों पर खासकर स्लम एरिया रेलवे स्टेशन ,सब्जी मंडी, बस स्टैंड आदि जगहों पर कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की अनुमंडल प्रशासन की तरफ से नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सभी क्षेत्र में कंबल वितरण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरतमंदों तक उसका लाभ मिल सके।  साथ ही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी को भी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जरूरतमंद व असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड तथा शीतलहर से राहत मिल सके। 

 चंद्रिमा अत्री ने बताया कि डेहरी शहर ग्रामीण इलाके में अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था की गई है । बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए देहरी प्रखंड के कई जगहों को चिन्हित किया गया है। इनमे जमुहार ,दरीहट ,चकन्हा  और शहर के थाने चौक सहित कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ में कंबल का वितरण किया जा रहा है ताकि शीतलहर के प्रकोप से बचाव हो सके।