बड़ी लापरवाही : कुत्तों के झुंड का शिकार बना काला हिरण, ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग पर सुध न लेने का आरोप

बड़ी लापरवाही : कुत्तों के झुंड का शिकार बना काला हिरण, ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग पर सुध न लेने का आरोप


बिहार के रोहतास में करगहर थाना क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी से भटक कर चले आए एक काले हिरण को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया। जब वह सड़क किनारे बेसुध पड़ा हुआ था तो स्थानीय लोगों ने उसे करगहर के पशु चिकित्सालय में पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान ही काले हिरण की मौत हो गई। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रवि कुशवाहा ने काले हिरण को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन वन विभाग का कोई कर्मी हिरण की सुध लेने नहीं पहुंचा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसका पशु चिकित्सालय में इलाज कराया गया। लेकिन काले हिरण को नहीं बचाया जा सका। बाद में वन विभाग के कर्मियों को बुलाकर मृतक हिरण के शव को सौंप दिया गया। बता दे की करगहर क्षेत्र में बड़े संख्या में काले हिरण भटक कर चले आते हैं। कई बार चारा की तलाश में तो कभी-कभी पानी के लिए भी काला हिरण भटक कर मैदानी क्षेत्र में चला आता है। कभी-कभी कुत्तों का झुंड उस पर हमला भी कर देता है।