पूर्णिया में 26 नवम्बर 2023 पनोरमा स्टार सीजन-6 कार्यक्रम का आयोजन, कई मशहूर कलाकार करेंगे शिरकत

PURNIA : बिहार के पूर्णिया में पूर्णिमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्टार सीजन-6 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 नवंबर 2023 को आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पनोरमा ग्रुप के ई होम्स में आयोजित होगा. जो संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा. इस बात की जानकारी पनरोमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा जी ने दी है. यह आयोजन पनोरमा ग्रुप प्रतिवर्ष करता है.
अभी हाल में ही उनका स्पोर्ट्स का आयोजन का सम्पन हुआ है और अब 26 नवंबर 2023 को पनोरमा स्टार सीजन-6 का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. संजीव मिश्रा जी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें स्पोर्ट्स के अलावा और भी जो विधाये हैं. उसमें प्रतियोगिता की जाएगी और विजेता को उपहार के साथ शील्ड और मोमेंटो दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की पार्श्व गायिका अनुराधा पोंडवाल भी शामिल होंगी और मशहूर सीरियल भाभी जी घर में हैं की मुख्य भूमिका अदा करने वाली शिल्पा शिंदे भी शिरकत करेंगे.
संजीव मिश्रा जी ने सभी को आमंत्रित किया है और इनविटेशन के बारे में भी जानकारी दी है. उनका कहना है कि, इनविटेशन के लिए उन्होंने पास सभी को मुहैया करवाया है. जिन लोगों को पास नहीं मिल पाया है. वो पनोरमा ग्रुप के टोल फ्री नंबर 18001202111 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं, नहीं तो पनोरमा ग्रुप के मेल आईडी और वेबसाइट से भी पास ले सकते हैं. अगर इन जगहों पर आपको अगर पास नहीं मिलता है तो एंट्री गेट पर भी पास मौजूद रहेंगे. ताकि लोगों को आसानी से पास मिल सके ताकि लोग आसानी से कार्यक्रम में शामिल हो पाये.
REPORT – KUMAR DEVANSHU