चुनाव से पहले फंसे पवन सिंह!, रोती-बिलखती दिखीं पत्नी ज्योति, लगाया गंभीर आरोप,कहा-देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा

भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब सुर्खियों में है। रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भावुक होकर रोती हुई नजर आईं।जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची थीं, लेकिन पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए पहुंच गई। पुलिस का कहना था कि पवन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए वे थाने चलें। हालांकि ज्योति सिंह थाने न जाकर लाइव वीडियो में सामने आईं...

चुनाव से पहले फंसे पवन सिंह!, रोती-बिलखती दिखीं पत्नी ज्योति, लगाया गंभीर आरोप,कहा-देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा

भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब सुर्खियों में है। रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भावुक होकर रोती हुई नजर आईं।जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची थीं, लेकिन पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए पहुंच गई। पुलिस का कहना था कि पवन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए वे थाने चलें। हालांकि ज्योति सिंह थाने न जाकर लाइव वीडियो में सामने आईं और पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

 पवन जी ने पुलिस थाने में FIR की है-ज्योति
वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान पवन सिंह ने उनका इस्तेमाल किया और उसके बाद किसी अन्य लड़की के साथ होटल गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पवन जी ने पुलिस थाने में FIR की है। मुझे लेने के लिए पुलिस आई है। मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। वीडियो में उन्होंने भावुक होकर जनता से न्याय की गुहार लगाई और पवन सिंह का असली चेहरा दिखाने की बात कही।ज्योति सिंह ने लाइव में कहा, "नमस्ते, मैं ज्योति सिंह हूं और लखनऊ में पवन सिंह के घर आ चुकी हूं। पवन जी ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, हम लोग देखेंगे कि आपको कौन घर से निकालता है? उनकी पत्नी हैं और पत्नी बनकर आए हैं।  आप लोग जनता हैं, आप देखेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।"

ज्योति सिंह खूब रोती हुई नजर आईं
वीडियो में ज्योति सिंह खूब रोती हुई नजर आईं।वे कहती हैं, "यही समाज हमको बोला था एक बार जाइए पवन भैया से बात करिए… आज आए हैं देख लीजिए।आप लोग देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा। मर जाने के बाद आप लोग कैंडल लेकर मत निकलिएगा। आप लोगों को कोई राइट नहीं है।जीते जी अगर सही-गलत का आप लोग फैसला नहीं कर पाते हैं तो कोई राइट नहीं है। बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा था। 2018 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। बाद में ज्योति ने तलाक का केस किया और एक्टर पर कई आरोप भी लगाए।

ज्योति सिंह लड़ सकती हैं चुनाव
पवन सिंह को लेकर चर्चा है कि वे इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर बिगड़े संबंध सुधारने की कोशिश की थी।वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कई दफा यह दावा कर चुकी हैं कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वो काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी लगातार ठोक रही हैं। हालांकि, ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है।