बढ़ती बिजली दरों पर नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग ने खोला मोर्चा, कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

बढ़ती बिजली दरों पर नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग ने खोला मोर्चा, कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल
नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग ने खोला मोर्चा

बढ़ती बिजली दरों पर नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग ने खोला मोर्चा, कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल 

बिहार में बढ़ती बिजली दरों पर नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को गया जिले के वजीरगंज में राइइस मिल के उद्घाटन पर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान  नीतीश सरकार पर जमक बरसे । इस बार वह राजनीतिक नहीं, बल्कि आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया । शुरुआत उन्होंने बिजली से की है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. सरकार मौजूदा बिजली दर में 50 प्रतिशत वृद्धि करने जा रही है. यह बेहद गंभीर मामला है और इसको लेकर आम लोगों में नाराजगी है.चिराग ने कहा कि सरकार का यह फैसला परिवार के घरेलू बजट को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है. कल कारखानों और कृषि क्षेत्र में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में प्रति यूनिट बिजली दरों की तुलना अगर बिहार से की जाए तो यह किसी राज्य के अधिकतम दर से भी ज्यादा है.

उसपर अंतरराष्ट्रीय मानक 8 प्रतिशत और विद्युत विनियामक आयोग की ओर से 15 प्रतिशत लाइन लॉस की छूट है और बिहार सरकार 35-36 प्रतिशत तक लॉस दिखाकर घोटाला कर रही है। ज्यादा रेट से खरीदना पहला घोटाला, फिर ज्यादा रेट पर बेचना सीधे जनता की जेब कतरना और उसके बाद लाइन लॉस ज्यादा दिखाना...और इतने से भी संतोष नहीं। अब 50 प्रतिशत रेट बढ़ाने की तैयारी है। जिस आदमी को 1000 रुपये में  बिजली बिल आ रहा है उसका 1500 रुपये बिल आएगा वहीं जिसका 2000आ रहा उसका 2500 रुपए बिल वसुलने  की तैयारी  है। चिराग पासवान ने कहा कि बिजली का रेट पहले ही ज्यादा है और अब सरकार अलग-अलग बहाने कर आम बिहारी को प्रताड़ित करने का मौका तलाश रही है।

देसवा न्यूज के लिये गया से सुभाष की रिपोर्ट...