राज्य के 3 जिलों में आज भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट,15 अप्रैल तक सतर्क रहने की अपील,7 लोगों की मौत
बिहार में इस साल अप्रैल की शुरुआत से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अप्रैल की शुरूआत में ही मई जून जैसी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था लेकिन गुरूवार को मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से निजात मिली।वहीं बिहार में आज यानी शनिवार को 3 जिलों में भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट है। इसमें किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल है। 9 जिलों..

बिहार में इस साल अप्रैल की शुरुआत से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अप्रैल की शुरूआत में ही मई जून जैसी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था लेकिन गुरूवार को मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से निजात मिली।वहीं बिहार में आज यानी शनिवार को 3 जिलों में भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट है। इसमें किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल है। 9 जिलों में आंधी - बारिश का यलो अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
15 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना है।दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और सेंट्रल बिहार के अलग-अलग जगहों पर आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। उन्होंने तेज बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से हुई 61 मौतों पर सभी जिला पदाधिकारी को मदद की राशि पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य में भीषण गर्मी, लू की स्थिति और सम्भावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई।
ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट
बिहार में पिछले 3 दिनों से तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इसके कारण ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस साल अप्रैल महीने में अब तक सामान्य से 150% अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश पूर्णिया के भवानीपुर में 74.2 एमएम हुई है। इसके बाद नालंदा के हिलसा में हुई है। 10 अप्रैल तक 28 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस समय तक मात्र 11.2 मिमी बारिश होती है।
7 लोगों की अलग-अलग जिलों में आज मौत
गौरतलब हो कि बिहार में गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश में जो लोग घायल हुए थे, उनमें 7 लोगों की अलग-अलग जिलों में आज मौत हो गई। शेखपुरा में ठनका से एक की मौत जबकि आंधी बारिश के दौरान घायल हुए 3 ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।गोपालगंज में ठनका से घायल एक व्यक्ति की जान गई। बिहारशरीफ में भी एक की ठनका से मौत की सूचना है।बक्सर के कोदई सुकर टोले में भी एक घायल युवक की मौत हो गई। बेमौसम बरसात से गेहूं, आम, लीची और मक्का जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। आंधी से आम के टिकोले गिर गए तो लीची भी झड़ गई। बारिश से गेहूं की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।
प्रशासन ने लोगों से की अपील
फसलों की क्षति को देखते हुए कृषि विभाग ने जिला कृषि पदाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। वहीं अगले कुछ दिनों तक मौसम के इस बदले मिजाज से सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करे और सावधानी बरतें।