आज से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत,बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत आज से हो रही है। 8 मई को भारत-पाक टेंशन को देखते हुए लीग रोक दी गई थी। वहीं आज यानी शनिवार, 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 शुरू होगा। आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच होगा। आरसीबी और केकेआर के मैच का टॉस...

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत आज से हो रही है। 8 मई को भारत-पाक टेंशन को देखते हुए लीग रोक दी गई थी। वहीं आज यानी शनिवार, 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 शुरू होगा। आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच होगा। आरसीबी और केकेआर के मैच का टॉस शाम सात बजे होगा। वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी।
रुक-रुक कर बारिश हो सकती है
पहले फाइनल का आयोजन 25 मई को होना था, लेकिन अब ये मंगलवार 3 जून को आयोजित होगा। हालांकि, पहले दूसरा क्वॉलिफायर और फाइनल कोलकाता में आयोजित होना था, लेकिन अब किसी अन्य शहर में इसका आयोजन होगा। इसका ऐलान बीसीसीआई आने वाले वक्त में करेगी। क्वॉलिफायर वन और एलिमिनेटर मैच के वेन्यू की भी घोषणा नहीं हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में आज यानी 17 मई को भी बारिश की संभावना है। शनिवार को यहां 65 प्रतिशत बारिश के चांस हैं। दरअसल बेंगलुरु में पिछले पूरे वीक बारिश देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
मैच को दोबारा कराने का फैसला
बता दें कि आईपीएल 2025 में अब 17 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 13 ग्रुप चरण और चार प्लेऑफ के मैच हैं। गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले से हुआ था। आईपीएल 2025 का सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा था। इस सीजन अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को रद्द हुआ मैच भी शामिल है। हालांकि, बीसीसीआई ने दिल्ली और पंजाब के बीच इस मैच को दोबारा कराने का फैसला किया है।