पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग की शुरुआत, बेंगलुरु से आई पहली फ्लाइट का भव्य स्वागत, विशेष सुरक्षा इंतजाम

राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन आज, 3 जून से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। नए टर्मिनल पर बेंगलुरू से आई पहली फ्लाइट को लैंड कराया गया और यात्रियों का शानदार स्वागत हुआ। आज सुबह जैसे ही बेंगलुरु से पहली फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर लैंड ..

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग की शुरुआत, बेंगलुरु से आई पहली फ्लाइट का भव्य स्वागत, विशेष सुरक्षा इंतजाम

राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन आज, 3 जून से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। नए टर्मिनल पर बेंगलुरू से आई पहली फ्लाइट को लैंड कराया गया और यात्रियों का शानदार स्वागत हुआ। आज सुबह जैसे ही बेंगलुरु से पहली फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर लैंड किया, पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। यात्रियों को रनवे से टर्मिनल बिल्डिंग तक एयरबस की सहायता से लाया गया। जैसे ही यात्री बिल्डिंग में पहुंचे, CISF जवानों, एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों और फूलों से उनका स्वागत किया।

यात्रियों ने कहा..

बता दें कि बेंगलुरु से आने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की थी और इसमें सवार यात्री नए टर्मिनल की भव्यता और सुविधाओं से काफी प्रभावित नजर आए। यात्रियों ने कहा कि पटना जैसे शहर में इतना आधुनिक टर्मिनल देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। वहीं नए टर्मिनल से अब यात्रियों को चेक-इन और सुरक्षा जांच में पहले की तुलना में अधिक सुविधा मिलेगी। इसमें कुल 12 बोर्डिंग गेट, 5 लगेज बेल्ट, 30 चेक-इन काउंटर और हाईटेक CCTV कैमरा सिस्टम लगाया गया है। साथ ही यात्रियों के आराम के लिए वेटिंग लाउंज, रेस्ट एरिया, फूड कोर्ट और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

पीएम मोदी ने 29 मई को उद्घाटन किया था

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 29 मई को इस न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद अब इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया। नए टर्मिनल से अब पटना एयरपोर्ट का संचालन और भी सुगम और आधुनिक हो जाएगा। यह टर्मिनल यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा, चेक-इन, बोर्डिंग और अन्य यात्री सेवाओं के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। 

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम

वहीं पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस के 20 जवानों को एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट पर तैनात किया गया है, जो अगले 10 दिनों तक ड्यूटी पर रहेंगे।इसके अलावा 20 अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों की भी तैनाती की जा रही है। एयरपोर्ट थानेदार को पूरे क्षेत्र में नियमित गश्त करने का आदेश दिया गया है।