खान सर और उनकी नई नवेली दुल्हन को बधाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव, Khan Sir बोले-हमने सोचा कॉपी कहां से करें तो आपका ही कर लिए

पटना के लोकप्रिय शिक्षाविद खान सर ने शादी कर ली है। सोमवार यानी 2 जून को उन्होंने रिसेप्शन की पार्टी दी।इस दौरान खान सर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ दिखे। खान सर अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर स्टेज तक लाए। खान सर और उनकी पत्नी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें खान सर की पत्नी लाल रंग के लहंगे...

खान सर और उनकी नई नवेली दुल्हन को बधाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव, Khan Sir बोले-हमने सोचा कॉपी कहां से करें तो आपका ही कर लिए

पटना के लोकप्रिय शिक्षाविद खान सर ने शादी कर ली है। सोमवार यानी 2 जून को उन्होंने रिसेप्शन की पार्टी दी।इस दौरान खान सर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ दिखे। खान सर अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर स्टेज तक लाए। खान सर और उनकी पत्नी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें खान सर की पत्नी लाल रंग के लहंगे में दिख रही हैं। 

रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल शामिल हुए

बता दें कि सगुना मोड़ पर बने एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन की पार्टी का आयोजन किया गया था। पूरे कैम्पस को रंग बिरंगी लाइट और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था।रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, मंत्री सुमित सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। रिसेप्शन पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे। पीडब्ल्यू वाले अलख पांडे, हिमांशी, एसके झा समेत कई नामी शिक्षक खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए।

खान सर और तेजस्वी की दिलचस्प बातचीत

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खान सर और उनकी नई नवेली दुल्हन को बधाई देने पहुंचे। इस दौरान मंच पर दोनों के बीच हुई दिलचस्प बातचीत ने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया । स्टेज पर मौजूद तेजस्वी यादव ने जब खान सर से हल्के फुल्के अंदाज में  पूछा कि कब हुई शादी। जिसके जवाब में खान सर ने मुस्कुराते हुए कहा- 'अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का तनाव चल रहा था, तभी और मॉडल एकदम आपका था, चुपचाप से करो और बाद में बताना है।'मुस्कुराते हुए तेजस्वी बोले-'बस परिवार के लोग होने चाहिए।' जिसपर खान सर ने कहा- 'बस-बस 12-13 लोग थे सर, हमने सोचा कॉपी कहां से करें तो आपका ही कर लिए।'

 245 से अधिक आइटम मेहमानों के लिए परोसे गए

खान सर ने मेहमानों के स्वागत में खाने-पीने की भी विशेष व्यवस्था की थी। स्टार्टर में गोलगप्पे सहित कई व्यंजन शामिल किए गए। मेन कोर्स में वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के कुल 245 से अधिक आइटम मेहमानों के लिए परोसे गए। जानकारी के अनुसार, खान सर 6 जून को अपने छात्रों के लिए भोज का आयोजन करेंगे। छात्राओं के लिए अलग दिन भोज की तैयारी की गई है।