मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का नायाब तरीका, धंधेबाजों ने सड़क के नीचे बनाया तहखाना, पुलिस की पड़ गई नजर

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी, नायाब तरीका, सड़क के नीचे तहखाना, उत्पाद विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का नायाब तरीका, धंधेबाजों ने सड़क के नीचे बनाया तहखाना, पुलिस की पड़ गई नजर

बिहार राज्य में शराबबंदी के बाद से धंधेबाज शराब तस्करी को लेकर के अक्सर नए-नए तरीके अपना रहे हैं तो इस बार भी उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसे ही नायाब तरीके का भंडाफोड़ किया है। दरअसल ये मामला सोमवार की देर रात की है। यहां अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थित एक मुहल्ले में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी टीम के लोगों ने जो देखा हैरान करनेवाला था। सड़क के नीचे तहखाना मिला। सड़क के अंदर बने ड्रेनेज सिस्टम में तहखाना बना हुआ था। इस तहखाने से चार बोरी शराब बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है। इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Muzaffarpur में दारू रखने का जुगाड़, पक्की सड़क के 6 फीट नीचे शराब का तहखाना @DeswaNews

दरअसल एक गुप्त सूचना मिली थी की एक सड़क के नीचे बने ड्रेनेज के गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है। जमीन खोदकर शराब कई जिलों से बरामद किये गये है। लेकिन बिहार में ऐसा पहला मामला है जब सड़क के 6 फीट नीचे तहखाना बनाकर शराब छुपाया गया हो। दरअसल पुलिस को सड़क खोदे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक ढलाई रोड देखा जो बस्ती की ओर जाती थी। सड़क के बीचो-बीच एक स्लैब रखा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर टीम के लोगों को संदेह हुआ। स्लैब हटाया गया तो एक  गुफ्त तहखाना का पता चला। उस तहखाने से पुलिस ने शराब से भरी 4 बोरियां बरामद की। उस बोरी में महंगी अंग्रेजी शराब थी। पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।