मुंगेर में अवैध रूप से बालू का खनन, खदान धंसने से एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुंगेर में अवैध रूप से बालू का खनन, खदान धंसने से एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुंगेर में बालू खनन के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। घटना तारापुर अनुमंडल के रामपुर विषय पंचायत की है। यहां के रहनेवाले मो. अनवर अपने ही गांव में अवैध तरीके से बालू खनन करवा रहे थे। इसी दौरान खदान धंस गया। धसान में फंसने एक एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शोर शराबा सुनने के बाद मौके पर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये। इसके बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिस मजदूर की मौत हो गई, वो रामपुर के ही रहनेवाला मो. राजा था। जबकि मो. मेहसर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मृतक मजदूर के परिवार वालों ने शव को छुपा दिया, ताकि FIR नहीं हो सके। हालांकि  ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तारापुर पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंच गये।  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। 

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पिता मोहम्मद मोइन ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मिट्टी निकालने के क्रम में मेरे बेटे राजा की मौत हुई है। मृतक के पिता ने पंचायत स्तर पर मामला सलटा लेने की बात कही। कुछ ग्रामीणों की मानें तो मो. अनवर प्रतिदिन गांव के मजदूरों से अवैध बालू खनन करवाता है। उसी क्रम में ये घटना घटी है। घटनास्थल पर बहुत सारा बालू भी डंप किया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से अवैध बालू का धंधा यहां फलफुल रहा है।  विभाग के पदाधिकारी कभी-कभी अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाकर एक-दो बालू लदे वाहन को पकड़कर खानापूर्ति करते हैं। सोचने वाली बात यह है कि जब प्रतिदिन खेत से बालू निकालकर डंप किया जा रहा है तो विभाग के पदाधिकारी क्या कर रहे हैं? इस घटना से भी ये साफ है कि कहीं न कहीं पदाधिकारियों की मिलीभगत है। आज इस घटना से इस बात का खुलासा हुआ है।