Deputy CM Tejashwi Yadav को लोगों ने घेर लिया, शिकायतों की झड़ी लगा दी, सवाल-जवाब भी किया

Bihar के Deputy CM Tejashwi Yadav अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंचे तो जनता उन्हें घेरकर शिकायतों की झड़ी लगादी। लोगों ने तेजस्वी यादव से हिसाब मांग, जवाब में तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है।  Tejashwi Yadav के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ, धक्का-मुक्की हुई। क्षेत्र के युवाओं ने अपने नेता से बड़ी मांग की। इस दौरान तेजस्वी यादव जनता पर गुस्साआते और डांट फटकार लगाते भी दिखें।  इलाके के युवा तेजस्वी यादव से डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे थे, जवाब में तेजस्वी ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है।  तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में  रेफरल अस्पताल मोहनपुर को लेकर लोग शिकायत कर रहे थे, लेकिन इस दौरान तेजस्वी नजरअंदाज कर निकल गये। तेजस्वी यादव के काफिले को रोककर लोग शिकायत और आवेदन की कॉपी लेकर हंगामा कर रहे थे।  बता दें कि Tejashwi Yadav अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर में कई कार्यक्रमों का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। 

Deputy CM Tejashwi Yadav को लोगों ने घेर लिया, शिकायतों की झड़ी लगा दी, सवाल-जवाब भी किया
तेजस्वी यादव को राघोपुर में लोगों को घेर लिया

Bihar के Deputy CM Tejashwi Yadav अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर का दौरा पर निकले। तेजस्वी यादव ने पहले पटना से राघोपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल का उद्घाटन किया, फिर राघोपुर के मोहनपुर रेफर अस्पताल पहुंचे। वहां बाउंड्री वॉल शिलान्यास किया। इसी बीच क्षेत्र के युवा और जनता तेजस्वी यादव के काफिले को रोककर शिकायत करने लगे और कहा कि अस्पताल के प्रभारी कभी-कभी ही आते हैं। साथ ही राघोपुर में डिग्री कॉलेज की मांग की। तेजस्वी यादव को घेरे कर क्षेत्र के युवा  तेजस्वी से अपने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का मांग करते रहे, तो तेजस्वी यादव गुस्साते नजर आए। युवाओं को डांट फटकार लगाते दिखे। साथ ही जाते-जाते तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर के हिंदुपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज दे दिया है। यह कह कर किसी तरह लोगों के बीच से तेजस्वी यादव निकल गये। 

बता दें कि तेजस्वी यादव काफी दिनों बाद अपने चुनावी विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर में दौरा करने के लिए पहुंचे थे। यहां लोग पहले से ही शिकायत और आवेदन की कॉपी लेकर तैयार थे। अपने कई मांग को लेकर डटे हुए थे। जैसे ही तेजस्वी यादव पहुंचे तो इलाके के लोग तेजस्वी यादव से जवाब मांगने लगे। इस दौरान तेजस्वी यादव गुस्सा भी हुए। लोगों को डांटते-फटकारते भी नजर आये। क्षेत्र के लोग तेजस्वी यादव के काफिले को पूरी तरीके से घेर लिया था और अपनी मांग कर रहे थे। काफी हंगामा और बवाल के बाद गार्ड ने किसी तरह से तेजस्वी यादव को लोगों के बीच से निकाला और गाड़ी बैठा दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव को काफी धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। तेजस्वी यादव को गाड़ी में बैठाने सुरक्षा कर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि कुछ लोग तेजस्वी से नाराज दिखे और बातें नहीं सुनने का आरोप लगाया।

देसवा न्यूज के लिये वैशाली से विकास सिंह की रिपोर्ट...