बिहार में क्या फिर खेला होबे ? CM नीतीश के बाद सुशील मोदी भी पहुंच गए राजभवन

बिहार में क्या फिर खेला होबे ? CM नीतीश के बाद सुशील मोदी भी पहुंच गए राजभवन

पटना डेस्क : क्या बिहार वासियों को एक बार फिर से राजनीतिक खेला देखने को मिलेगा. राजपाल भवन पहुंचे सीएम नीतीश के बाद सुशील मोदी का राजभवन में आगमन क्या बड़ा संकेत दे रहा हैं.

 

राजनीति में कब क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता. जो परिस्थिति दिख रही है. उसमें नया खेला होने का उम्मीद ज्यादा दिख रहा है. हम लोग ऐसे ही यह बात नहीं कह रहे हैं. दरअसल, आज सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन गए थे माननीय राज्यपाल से मिलने के लिए. उसके तुरंत बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी माननीय राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए. फिलहाल यह कंफर्म नहीं है कि, वह किन वजहों के कारण राज्यपाल से मिलने गए हैं लेकिन सियासी गलियारे में हलचल शुरू है.

 

 राजनीतिक विशेषज्ञों ने इस कथित संयोग पर कयास लगाना शुरू कर दिया है कि बिहार में फिर खेला होबे. दोनों के राज्यपाल से मिलने के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. देखना होगा कि, क्या नीतीश कुमार कुछ नया समीकरण लेकर बिहार वासियों के सामने आने वाले हैं, या यह महज एक इत्तेफाक है कि दोनों आज माननीय राज्यपाल से मिले. फिलहाल इंतज़ार करने की जरुरत है खिचड़ी पकेगी तो खुशबु आना तय है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक