नक्सलियों का अड्डा रहे चाल्हो पहाड़ पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की 10 रनिंग मिनी फैक्ट्री की गईं नष्ट
नक्सलियों का अड्डा रहे चाल्हो पहाड़ पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की 10 रनिंग मिनी फैक्ट्री की गईं नष्ट
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में औरंगाबाद के उत्पाद महकमे ने शनिवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की है। इसमें अवैध शराब का उत्पादन कर रही 10 मिनी शराब फैक्ट्री ध्वस्त की गईं हैं .नौ हजार किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया है. 150 लीटर चुलाई शराब नष्ट की गई है। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आज औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि चाल्हो पहाड़ में अवैध शराब के उत्पादन के लिए कई मिनी शराब फैक्ट्रियां स्थापित की गईं हैं . वहां भारी मात्रा में अवैध शराब का उत्पादन किया जा रहा है और थोक के भाव में बिक्री की जा रही है। बता दें कि मदनपुर थाना क्षेत्र में चाल्हो पहाड़ का जंगली इलाका नक्सलियों के दुर्ग के रूप में चर्चित रहा है। लेकिन आज अहले उत्पाद विभाग के टीम ने ड्रोन से छाना चाल्हो पहाड़ का चप्पा-चप्पा
उन्होंने बताया कि इस खुफिया इनपुट के सत्यापन के लिए उत्पाद विभाग ने ड्रोन का सहारा लिया। ड्रोन उड़ाकर चाल्हो पहाड़ के चप्पे-चप्पे को छाना गया. ड्रोन के कैमरे से जो तस्वीरें मिली उससे स्पष्ट हो गया कि चाल्हो पहाड़ में संगठित तरीके से बाजाप्ता ओपन मिनी शराब फैक्ट्री लगाकर न केवल भारी मात्रा में महुआ वाईन की चुलाई की जा रही है, बल्कि बाइक और अन्य छोटे वाहनों से इसकी दूरदराज के इलाकों तक सप्लाई भी की जा रही है। सारी बातें स्पष्ट होने के बाद उनके नेतृत्व में विभाग की एक स्पेशल ऑपरेशनल टीम गठित की गई. हालांकि
टीम को देखते ही जंगली रास्तों से भागे धंधेबाज
उन्होंने बताया कि टीम ने शनिवार को डॉग स्क्वाड के साथ अहले सुबह ही चाल्हो पहाड़ में छापेमारी शुरू की. चूंकि अवैध शराब का उत्पादन पहाड़ के ऊपर समतल स्थानों पर किया जा रहा था। इस कारण पहाड़ के ऊपर अवैध शराब के उत्पादन में लगे धंधेबाजों ने छापेमारी टीम को पहाड़ की तलहटी में पहुंचते ही देख लिया और वे जंगली रास्तों के सहारे निकल भागे। इसके बावजूद उत्पाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जंगल के रास्तों से अनजान होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी.लेकीन भारी मात्रा में उपकरणों की बरामदगी की गई है
उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्पाद पुलिस की टीम ने चार से पांच घंटों तक चलाए गए ऑपरेशन में चाल्हो पहाड़ का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान ड्रोन द्वारा चिन्हित किए गए दस स्थानों पर चल रही अवैध शराब उत्पादन की मिनी शराब फैक्ट्रियों को नष्ट कर दिया गया। एक-एक कर धधकती आग पर शराब की चुलाई कर रही यानी रनिंग मोड की कुल 10 मिनी शराब फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया गया। भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण के उपकरणों की बरामदगी की गई। मौके पर ही नौ हजार किलो पानी में फुलाया हुआ जावा महुआ और 150 लीटर चुलाई महुआ वाईन विनष्ट की गई। छापेमारी टीम में एक्साइज इंस्पेक्टर दानी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर हैदर अली, नीतीश कुमार और सशस्त्र बल शामिल रहे