बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से मिला करोड़ों का खजाना

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह पटना और समस्तीपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई।इंजीनियर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी..........

बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से मिला करोड़ों का खजाना

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह पटना और समस्तीपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई।इंजीनियर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं
EOU की टीम ने आवास और कार्यालय से दस्तावेज, बैंक खातों की जानकारी और अन्य संपत्ति से जुड़े सबूतों की जांच शुरू कर दी है। इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर जांच शुरू हुई और आज यह बड़ी छापेमारी हुई।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और अपने पद का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप है। EOU की टीम ने गुरुवार सुबह पटना और समस्तीपुर में इंजीनियर के आवास और कार्यालय सहित तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।डीएसपी स्तर अधिकारियों के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, बैंक खातों की जानकारी और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।

2-3 करोड़ रुपये जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के यहां रेड मारी थी। आर्थिक अपराध इकाई ने विनोद कुमार राय के आवास पर छापेमारी की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए। ईओयू की रेड में 40 लाख नकद, 20 लाख के जले नोट, 10 लाख के जेवर, 6 लाख की लक्जरी घड़ियां और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद हुए। EOU के अनुसार, राय ने रातभर 2-3 करोड़ रुपये जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कई दस्तावेज और नकदी बच गए।