पटना मेट्रो का इंतजार खत्म, नवरात्र तक सफर शुरू होने की उम्मीद,जानें कितना होगा किराया
राजधानी के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है।शहरवासी अब सिर्फ एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो को दौड़ते देखकर खुश नहीं होंगे, बल्कि कुछ ही दिनों में उसमें सफर का अनुभव भी कर पाएंगे। लगातार ट्रायल के बाद मेट्रो उद्घाटन और नियमित संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुरुआती तीन स्टेशनों को फाइनल टच दिया जा रहा है और किराया व टाइम टेबल लगभग तय कर लिया गया है। उम्मीद है कि नवरात्र तक पटना ..........

राजधानी के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है।शहरवासी अब सिर्फ एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो को दौड़ते देखकर खुश नहीं होंगे, बल्कि कुछ ही दिनों में उसमें सफर का अनुभव भी कर पाएंगे। लगातार ट्रायल के बाद मेट्रो उद्घाटन और नियमित संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुरुआती तीन स्टेशनों को फाइनल टच दिया जा रहा है और किराया व टाइम टेबल लगभग तय कर लिया गया है। उम्मीद है कि नवरात्र तक पटना वासी मेट्रो की सवारी का आनंद ले सकेंगे।
ट्रायल जारी, स्टेशन तैयार
बता दें कि चार सितंबर से शुरू हुआ ट्रायल फिलहाल जारी है। पहले दिन मेट्रो डिपो में चलाकर जांच की गई और उसके बाद भूतनाथ रोड स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ। खास बात यह रही कि कम रोशनी में भी मेट्रो का संचालन सुचारू रहा।फिलहाल तीनों शुरुआती मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट गेट, लाइटिंग और उपकरण इंस्टॉलेशन का काम तेजी से हो रहा है। स्टेशन परिसर और बाहर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कितना होगा किराया?
वहीं बैरिया में 76 एकड़ में फैला मेट्रो डिपो भी लगभग तैयार है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो पर सवारी करने के लिए लोगों को न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये देना होगा। इसको ऐसे समझ सकते हैं कि एक से दूसरे स्टेशन के बीच किराया 15 रुपये रहेगा। वहीं अगर उसके आगे बढ़ते हैं तो आपको 30 रुपये किराया देना होगा।उदाहरण के तौर पर, अगर आप न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल आना चाहते हैं तो आपको 15 रुपये का टिकट लगेगा।
टाइम टेबल भी लगभग तय
लेकिन अगर आप न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक सफर करना चाहते हैं तो आपको 30 रुपये देना होगा। हालांकि जब मेट्रो को भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक बढ़ाया जाएगा, तो किराए में वृद्धि होगी।आपको बता दें कि आधिकारिक रूप से किराए की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। पटना मेट्रो से जुड़े अधिकारियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में से लगभग 14 से 15 घंटे मेट्रो का परिचालन होगा। एक फेरा लगाने में लगभग 20 मिनट का समय लग सकता है। टाइमिंग को लेकर अभी मंथन चल रहा है।जल्द ही टाइमिंग और किराया सार्वजनिक किया जाएगा।