पटना में BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों का हंगामा, जेपी गोलंबर पर जंजीर बांधकर किया प्रदर्शन,मुख्य सचिव से मिलने की मांग
राजधानी पटना के जेपी गोलंबर के पास मंगलवार को BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे बीते छह महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा.........

राजधानी पटना के जेपी गोलंबर के पास मंगलवार को BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। जिन्हें पुलिस ने लाठी लेकर खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को धक्का देकर भगा दिया।अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे बीते छह महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
मुख्य सचिव से मिलने की मांग
अभ्यर्थी मुख्य सचिव से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर दी है। उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं है।अभ्यर्थियों को समझाने के लिए मजिस्ट्रेट एमएच खान को बुलाया गया। एमएच खान पहुंचे तो कैंडिडेट्स ने उनके पैर पकड़ लिए। कहा- रिजल्ट जारी करवा दीजिए सर।इस दौरान अभ्यर्थी मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलवाने की गुहार लगाने लगे।
अभ्यर्थियों की क्या है मांग?
प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स का आरोप है कि TRE-3 परीक्षा में कक्षा 1 से 12वीं तक लगभग 66 हजार शिक्षकों का रिजल्ट घोषित हुआ था। इसमें 10 से 15 हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका दो-दो या तीन-तीन जगह रिजल्ट आया है, जबकि जॉइनिंग वे केवल एक जगह करेंगे।अभ्यर्थियों की मांग है कि जहां-जहां सीटें खाली होंगी, वहां उन कैंडिडेट्स को बहाली दी जाए जो मामूली अंकों से पीछे रह गए हैं।
CM हाउस के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन
गौरतलब हो कि इससे पहले भी 4 अप्रैल को CM हाउस के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने इसी तरह बल प्रयोग किया था। 6 मई को CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था। पुलिस पिटाई से कई अभ्यर्थी घायल हुए थे। इससे पहले 24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।मंत्री वहां पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया। सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें सड़क पर भी घेर लिया, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कठिनाई हुई।
पटना के गर्दनीबाग में धरना
बता दें कि अभ्यर्थी पिछले छह महीनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार और BPSC की चुप्पी उनकी उम्मीदों को तोड़ रही है। कई बार आंदोलन और आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यव्यापी विरोध करेंगे।