बगहा में चल रहा था शराब बनाने का धंधा, पुलिस की टीम ने मार दी रेड, 2 मिनी फैक्ट्री का खुलासा

बगहा में चल रहा था शराब बनाने का धंधा, पुलिस की टीम ने मार दी रेड, 2 मिनी फैक्ट्री का खुलासा
बगहा के रामनगर में देसी शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश

खबर पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के रामनगर से है। यहां धोखरहा पंचायत के चरघारवा गांव में छापेमारी की गई। पुलिस ने दो देसी शराब कारखाने का पर्दाफाश किया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धोखरहा पंचायत के सरेह में देसी शराब का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर रामनगर थाना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने रेड की, जिसके बाद देसी शराब के मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ। भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया और सभी को विनष्ट कर दिया गया। तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए गन्ने की फसल के बीचोंबीच मशीन लगा शराब तैयार करते थे । बड़ी सतर्कता से वे अपने काम को अंजाम देते थे । शराब को रखने के लिये जमीन में गड्ढा खोद कर उसमे ड्राम रख देते थे। उसी में शराब को रखकर तैयार किया जाता था। किसी को भनक न लगे इसके लिये ये काम गांव से दूर खेतों में चल रहा था। सरेह के बीच स्थित इस मिनी कारखाने पर अधिकांश लोगों की नजर नहीं पड़ती थी। इस वजह से तस्करों का व्यापार आसानी से फलफूल रहा था। इस संबंध मे रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि चरघरवा गांव में दो मिनी देसी शराब फैक्ट्री का पता चला, जिसे नष्ट कर दिया गया है। शराब बनाने वाली मशीनों को भी जब्त किया गया। हालांकि पुलिस धंधेबाजों को नहीं पकर सकी। पुलिस के पहुंचने की भनक उन्हे लग गई थी और मौके से फरार हो गये। पुलिस की मानें तो शराब धंधेबाजों के बारे में पुलिस को पता लग गया है। उनकी शिनाख्त हो गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वो उन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लेगें। 

देसवा न्यूज के लिये बगहा से अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट...