राज्य का पहला हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, पटना में कार्ड स्कैन करते ही खुद पार्क हो जाएंगी कारें, ट्रायल पूरी तरह सफल

राजधानी पटना में पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए राज्य की पहली हाइड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण मौर्या लोक परिसर और बुद्ध मार्ग में किया गया है। यह पार्किंग सिस्टम तकनीक के लिहाज से अपनी तरह का पहला और अनोखा प्रयोग है। जहां कार पार्क करने और निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी...

राज्य का पहला हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, पटना में कार्ड स्कैन करते ही खुद पार्क हो जाएंगी कारें, ट्रायल पूरी तरह सफल

राजधानी पटना में पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए राज्य की पहली हाइड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण मौर्या लोक परिसर और बुद्ध मार्ग में किया गया है। यह पार्किंग सिस्टम तकनीक के लिहाज से अपनी तरह का पहला और अनोखा प्रयोग है। जहां कार पार्क करने और निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी। 156 कारों के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। एक टावर में 96 तो दूसरे में 60 वाहनों की पार्किंग होगी। पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 28 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है।

वाहन चालक को केवल कार्ड स्कैन करना होगा

इस अत्याधुनिक पार्किंग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक का उपयोग किया गया है। वाहन चालक को केवल कार्ड स्कैन करना होगा, इसके बाद कार खुद-ब-खुद खाली स्लॉट में जाकर पार्क हो जाएगी। इसी तरह, पार्किंग से निकलते समय भी यह सिस्टम स्वचालित रूप से कार्य करेगा। इसका ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और अब इसे आम जनता के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। पार्किंग शुल्क 20 रुपये प्रति घंटे तय किया गया है।

सड़क को स्ट्रीट वेंडरों से खाली कराया गया 

बता दें कि दोनों प्रमुख पार्किंग स्थलों- मौर्या लोक और बुद्ध मार्ग को एक फुट ओवर ब्रिज के ज़रिए जोड़ा गया है ताकि लोगों को सुगम आवागमन मिल सके। बुद्ध मार्ग स्थित पार्किंग तक वाहन आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए तारामंडल के सामने वाली सड़क को स्ट्रीट वेंडरों से खाली कराया गया है।साथ ही, इस मार्ग पर दो अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी बनाए जा रहे हैं।

पटना स्मार्ट सिटी ने टेंडर जारी कर दिया 

मिली जानकारी के अनुसार, इसकी सफलता को देखते हुए शहर के तीन अन्य जगहों पर बाइक पार्किंग के लिए पटना स्मार्ट सिटी ने टेंडर जारी कर दिया है।पहली पार्किंग बोरिंग रोड चौराहे के पास बनेगा। इसके बाद मौर्यालोक परिसर में ही एक और पार्किंग बनेगी। तीसरी पार्किंग का निर्माण कदमकुंआ वेंडिंग जोन के पास किया जाएगा। इन तीनों ही पार्किंग निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गया है। अधिकतम 9 महीने में तीनों हिस्से में बाइक पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी।