शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अनोखा कारनामा ,पहले थाने में मजदूरी कराया फिर मेहनताना में दिया शराब, फिर पकड़ कर भेजा जेल

शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अनोखा कारनामा ,पहले थाने में  मजदूरी कराया फिर मेहनताना में दिया शराब, फिर पकड़ कर भेजा जेल


बिहार में शराबबंदी है। शराब खरीदना, बेचना या फिर उसका सेवन करना अपराध है। किसी से ये अपराध ने हो इसके लिये पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन बिहार में पुलिस तो गजब का खेल कर रही है। मामला रोहतास का है। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा  भुइयां टोला में शराब पीने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। लल्लू भुइयां के पास 5 लीटर देसी शराब मिले। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालाकि उसके परिजनों का कुछ और ही आरोप है। 

थाने में मजदूरी करने के बाद मेहनताना में शराब 

दअरसल इस मामले को लेकर लल्लू भुइयां की पत्नी ने थानेदार पर संगीन आरोप  लगाई है। रोहतास के एसपी आशीष भारती से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोपी लल्लू भुइयां की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने इंद्रपुरी थाने में मजदूरी की थी। थाना के बड़ा बाबू (थानेदार) ने थाने की साफ सफाई करने के लिये चौकीदार से बुलवाया था। मजदूरी करवाने की बाद मेहनताना के बदले में पुलिस ने उसके पति को शराब दे दिया। रुपये मांगने पर उसे थाने से भगा दिया। महिला ने बताई कि उसके पति को थाने की साफ-सफाई करने के लिये दोबारा बुलाया गया। दोबारा मजदूरी के बदले उसे शराब दिया गया। घर लौटने के बाद आस पास के 2 लोगों के साथ उसने शराब पी। लेकिन जैसे ही वे लोग घर से बाहर निकले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने लल्लू भुइयां का नाम बता दिया। सूचना मिलने के बाद 20 नवंबर की रात इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम ने लल्लू के घर में छापा मार दिया। रिश्तेदार बताकर दवाजा खुलवाया। लल्लू भुइयां की पत्नी ने बताया कि रेड करने आई पुलिस वालों में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। बावजदू इसके पुलिसकर्मियों ने उसका पकड़ लिया। किसी तरह हाथ छुड़ाकर वहां से वो भाग पाई। लेकिन पुलिस ने उसके पति को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग 

लल्लू भुइयां की पत्नी ने एसपी से न्यार की गुहार लगाई है। थानेदार सहित दोषी पुलिसकर्मियों  पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है । भीम आर्मी के बिहार प्रदेश महासचिव डॉ शैलेश सागर ने रोहतास एसपी सहित प्रदेश के वरीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। इंद्रपुरी थाने के थानेदार सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पूरे मामले पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। डेहरी की एएसपी  नवजीत सिम्मी  को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  बता दे कि जिस लल्लू भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब पीने के आरोप में जेल भेजा है। उसे प्रशासन के अधिकारी नहर से शव को निकालने के लिये बुलाते हैं। यही नहीं लल्लू भुइयां के नाम से देहरी प्रखंड कार्यालय से आईडेंटिटी कार्ड भी निर्गत किया गया है।

रोहतास से रवि कुमार की रिपोर्ट...