वैशाली में शराब के नशे में धुत्त कार सवार युवकों की दबंगई, चाय पी रहे लोगों को कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

वैशाली में नशे में धुत कार सवार युवकों का कारनाामा, लोगों को कुचलने की कोशिश की। एनएच 22 पर सर्विस लेन में खड़े लोगो पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सड़क पर से हटने को लेकर लोगो के साथ गाली-गलौच की। महिलाओ के साथ भी की बदतमीजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सहित दो युवकों को हिरासत में लिया, एक मौके से हुआ फरार। सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

वैशाली में शराब के नशे में धुत्त कार सवार युवकों की दबंगई, चाय पी रहे लोगों को कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

बिहार में भले ही शराबबंदी हो। सूबे के पुलिस कप्तान बदल गये हों। पुलिस अधिकारी इधर से उधर हो गये हों। लेकिन शराबबंदी कानून का माखौल पहले जैसा उड़ाया जा रहा है। नये साल पर भले ही प्रशासन शराब पीने पर लाख पाबंदी लगा दे, लेकिन वैशाली में शराबियों पर प्रशासन के पहरे का कोई खास असर नहीं हो रहा है। इसका नतीजा है कि यहां शराब पीने वालों की कमी नहीं हैं। यही नहीं शराब पीकर बेझिझक वाहन चलाते हैं। पर उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। ताजा मामला वैशाली का है। घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH-22 की है। भगवानपुर में नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने सर्विस लेन में चाय नाश्ता करने वाले लोगो को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल बाल बच गये। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। 

 बताया जा रहा है कि भगवानपुर अड्डा चौक पर कुछ लोग सर्विस लेन में खड़े होकर चाय नाश्ता कर रहे थे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। तभी नशे में धुत तीन युवक कार पर सवार होकर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी महिलाओ के साथ गाली गलौच करने लगा। जब वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो कार सवार युवक उनसे भी भीड़ गया।  मामला शांत हुआ तो तीनों युवक कार में बैठकर जाने लगे। लेकिन जाते वक्त वहां मौजूद लोगों को कुचलने की कोशिश की। इससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। नशे में धुत युवको की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवकों ने दो बार लोगों को कुचलने की कोशिश की। हालांकि जब लोग वहां एकत्रित हुए तो तीनों युवक वहां से भाग गये। कुछ दूर जाकर फिर से गाली गलौच करने लगे। 

घटना के वक्त वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। कार में सवार तीनों युवक नशे में थे। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्त में आये युवक इतने नशे में थे कि उनलोगों से चला भी नहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि तीनों युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं। इनमे से एक कि पहचान करहरी गांव निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवकों की दबंगई का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कितने नशे में हैं। पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया पर वे लोग अपने होश हवास में नहीं है।  वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में फर्स्ट जनवरी का जश्न शराब के साथ किस तरीके से मनाया गया है।