औरंगाबाद में भीषण अगलगी, कई खलिहान जलकर राख, लाखों का नुकसान

औरंगाबाद में भीषण अगलगी, कई खलिहान जलकर राख, लाखों का नुकसान

औरंगाबाद में भीषण अगलगी की घटना घटी है। एक खलिहान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। घटना  रफीगंज थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव की है। गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल बैजनाथ मिस्त्री के खलिहान में रखे धाने के बोझे में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग पूरी खलिहान में फैल गई। साथ ही आस पास के खलिहानों को भी अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कई खलिहान में रखे धान के बोझे जलकर राख हो गये। हालांकि ग्रामीणों ने मामले की सूचना पहले ही पुलिस को दे दी थी। रफीगंज थाना की पुलिस टीम दमकल की छोटी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतना भयावह था कि दमकल से भी काबू नहीं पाया गया। भीषण अगलगी की सूचना मिलते ही दाउदनगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहयोग से कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। औरंगाबाद से फायर ब्रिगेड की टीम भी दमकल की बड़ी गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि तबतक काफी देर हो चुकी थी। लाखों रुपये के धान का फसल जलकर राख हो गया था। घटना स्थल पर पहुंचे  भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस अगजनि  की घटना में करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।  बैजनाथ मिस्त्री को 5 लाख रुपये और पुकार मिस्त्री को डेढ़ लाख रुपया का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रसाशन से पीड़ित परिवार को  वस्तु स्थिति की जांच कर उचित मुआवजे देने की मांग की। 

देसवा न्यूज के लिये औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट...