पोस्ट लिखकर पवन सिंह से मुलाकात की अपील,ज्योति ने कहा-प्रिय पतिदेव...मिल लीजिए…कुछ जरूरी डिसीजन लेना है, सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते में जारी खटास एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है, लेकिन इस बीच ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रही हैं।शुक्रवार को उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर पवन सिंह से मुलाकात की अपील..........

पोस्ट लिखकर पवन सिंह से मुलाकात की अपील,ज्योति ने कहा-प्रिय पतिदेव...मिल लीजिए…कुछ जरूरी डिसीजन लेना है, सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते में जारी खटास एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है, लेकिन इस बीच ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रही हैं।शुक्रवार को उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर पवन सिंह से मुलाकात की अपील की। 

मैं आपका .. इंतजार करूँगी
अपने संदेश में ज्योति सिंह ने लिखा –"प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन तक इंतजार करूँगी। या फिर आप जहाँ भी मुझे बुलाएंगे, मैं वहाँ पहुँच जाऊँगी। बहुत सारी बातें और कई महत्वपूर्ण निर्णय आपके साथ बैठकर करने हैं। इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा'।आपकी पत्नी, ज्योति"

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
इससे पहले भी ज्योति सिंह ने कई बार सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किए। हाल ही में उन्होंने हाथ जोड़कर एक वीडियो डाला था, जिसमें पवन सिंह की तस्वीरों के साथ भोजपुरी गाना – "कवन भईल हमरा से गलती लेत नइखे सुधिया हमार" चल रहा था। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा – “ऐसी कौन-सी गलती हो गई, जिसकी इतनी बड़ी सज़ा मिल रही है?”

मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है-ज्योती
इतना ही नहीं, ज्योति ने एक और पोस्ट में लिखा था –"मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए। जब दूर ही होना था तो लोकसभा चुनाव में मुझे अपने पास क्यों बुलाया?"इस पोस्ट के साथ उन्होंने पवन सिंह द्वारा सिंदूर भरते हुए एक तस्वीर भी साझा की थी।गौरतलब है कि ज्योति सिंह कई बार सार्वजनिक मंच से यह दावा कर चुकी हैं कि वे 2025 बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। काराकाट सीट से उन्होंने अपनी दावेदारी जताई है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगी।

पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी
बता दें, पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की। कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में तनाव शुरू हो गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। तलाक की अर्जी दाखिल होने के बावजूद काउंसलिंग के दौरान दोनों ने रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश की थी।फिलहाल मामला एक बार फिर सुर्खियों में है और सबकी नज़रें इस पर टिकी हैं कि क्या वाकई पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में कोई नई शुरुआत होगी या फिर तलाक का रास्ता ही आखिरी साबित होगा।