पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट!,राजधानी में तेज बारिश, 7 अक्टूबर तक बदला रहेगा मौसम

बिहार में इस वक्त मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। राजधानी पटना में देर रात झमाझम बारिश हुई, वहीं शनिवार सुबह से शहर में अंधेरा छाया है और रुकरुक कर बारिश हो रही है। वहीं कई इलाकों में लगातार बारिश जारी है।शिवहर, बगहा, बेतिया, मोतिहारी, सुपौल, कटिहार, रोहतास, रक्सौल, गोपालगंज और समस्तीपुर जैसे जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।रोहतास जिले के तिलौथ इलाके में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि ...

पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट!,राजधानी में तेज बारिश, 7 अक्टूबर तक बदला रहेगा मौसम

बिहार में इस वक्त मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। राजधानी पटना में देर रात झमाझम बारिश हुई, वहीं शनिवार सुबह से शहर में अंधेरा छाया है और रुकरुक कर बारिश हो रही है। वहीं कई इलाकों में लगातार बारिश जारी है।शिवहर, बगहा, बेतिया, मोतिहारी, सुपौल, कटिहार, रोहतास, रक्सौल, गोपालगंज और समस्तीपुर जैसे जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।रोहतास जिले के तिलौथ इलाके में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि गोपालगंज में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

बिहार में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुल 35 जिलों में यलो अलर्ट और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। यलो अलर्ट वाले जिलों में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा शामिल हैं।वहीं रोहतास, कैमूर और गया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

 बिहार में हल्की से लेकर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यह स्थिति 7 अक्टूबर तक बनी रह सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में एक गहरा दबाव क्षेत्र (Deep Depression) बना हुआ है, जो धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह दबाव फिलहाल ओडिशा के गोपालपुर तट से लगभग 160 किलोमीटर दूर है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह 
इसके असर से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है, और इसी सिस्टम से उठने वाली नमी युक्त दक्षिणी हवाएं अब बिहार तक पहुँच रही हैं, जिसके कारण राज्य में बारिश की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम 4 से 5 अक्टूबर के बीच ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराएगा। इसके बाद इसका असर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा।फिलहाल, लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।