मंत्री विजय सिन्हा ने इंस्पेक्शन ऐप किया लॉन्च, अवैध उगाही करने वालों की अब खैर नहीं, दिया यह निर्देश?
PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय सिन्हा ने आज इंस्पेक्शन एप लांच किया. इससे निगरानी और जांच में सुविधा होगी सभी खनन अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा इसी महीने मोबाइल पोर्टल ऐप लॉन्च किया जाएगा. खनन मंत्री ने साफ लफ्जों में कहा कि अगर कोई भी अवैध खनन या अवैध परिचालन करते हैं तो उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, अगर आप वाणिज्य करना चाहते हैं तो आप मिट्टी 33 रूपये घन फीट, सफेद बालू 75 रुपए घन फीट, और पीला बालू 150 घन फीट सरकार को राजस्व देकर. एक आवेदन करके परमिट ले सकते हैं. अगर इसमें खनन अधिकारी पूरे परिदृश्यता के साथ कार्य नहीं करते हैं तो एक लिखित आवेदन करने से विभाग के वरीय अधिकारी उन पर तुरंत कार्रवाई करेंगे.
उसके बाद विजय सिन्हा ने कहा कि, बालू घाटों पर उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिसका लाइफ फुटेज 24 घंटों निगरानी की जाएगी. ओवरलोडिंग पर भी नजर रखी जा रही है. खनिज आदि वाहनों पर 20 इंच के लाल पट्टी लगाना अनिवार्य है. आज खनन विभाग के जो भी गाड़ी चल रहे हैं. उनको लाल पट्टी से चिन्हित किया जा रहा है. अब इस व्यवस्था को अन्य राज्य भी कॉपी कर रहे हैं. अब धर्म कांटा पर कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
जन शिकायत विभाग के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360, व्हाट्सएप नंबर 9472238821 और मेल के जरिये भी आप अपनी शिकायत भेज सकते हैं. परिवहन एवं भंडारण की शिकायतों को दर्ज करते हुए संबंधित जिला द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पुरस्कार योजना की भी हमने शुरुआत की. पिछले दिनों 24 बिहारी योद्धों को पुरस्कृत किया था और आज फिर से 21 बिहार योद्धाओं को पुरस्कृत करने का कार्य विभाग कर रहा है.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, खनन विभाग में राजस्व के लक्ष्य से ज्यादा वसूली हुई है. 2992 प्राथमिक दर्ज की गई है. 1138 गिरफ्तारी हुई है. 9414 वाहनों को जप्त किया गया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों को सेवा का मौका मिला था. लेकिन कुछ नहीं किया. आरा, गया और रोहतास के घाटों को कुछ लोग सरेंडर कर रहे हैं. ऐसे लोगों की सिक्योरिटी मनी जप्त होगी. ऐसे लोगों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU