पटना में ट्रिपल मर्डर का हुआ पर्दाफाश, हादसा नहीं मर्डर!
PATNA : अगर खाकी किसी भी घटना का अनुसंधान सही तरीके से कर ले तो कोई भी अपराधी सलाखों के पीछे जाने से नहीं बच सकता है. जी हां, ऐसा ही कुछ पटना की पुलिस ने कर दिखाया है. अभी हाल में ही पटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. इस घटना का पुलिस ने आज पर्दाफाश करते हुए चौका देने वाले तथ्य सामने रखे हैं. दरअसल, तीन मौत के बाद ऐसी खबर आई थी कि, यह तीनों मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई है लेकिन जब खाकी ने अनुसंधान किया तो यह प्लांट मर्डर था.
दरअसल, पटना के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला में सोमवार को देर रात सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में पति-पत्नी शामिल थे. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाना शुरू किया. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉयड और एसएफएल की टीम को बुलाया था.
इस घटना में एक शख्य नवीन घायल हो गया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ कि तब नवीन ने बताया कि हादसे में मृतक सुजीत की हत्या की साजिश रची गई थी. इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल थे. नवीन और अन्य दोस्त पहले सुजीत को उसके घर से बुलाए और अपने साथ लेकर गए. वहां सभी ने सुजीत पर हमला कर दिया. इसी बीच में एक पति पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचे. इस पर उनके उपर भी चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क पर छोड़ दिया गया ताकी लोगों को लगे कि सड़क हादसे में मौत हुई है. दोस्तों ने जिसकी हत्या के लिए साजिश रची थी, चाकूबाजी में जख़्मी उस व्यक्ति की भी मौत हो गई. पुलिस ने महज 12 घंटे भीतर पूरे मामले का खुलासा कर लिया है और आरोपी एक दोस्त को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं पुलिस गहन तकनीकी अनुसन्धान में जुटी है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU