500 दो वरना खड़ी रखो अपनी गाड़ियां, महाराष्ट्र और गुजरात बॉर्डर की कहानी, ड्राइवर की जुबानी !

500 दो वरना खड़ी रखो अपनी गाड़ियां, महाराष्ट्र और गुजरात बॉर्डर की कहानी, ड्राइवर की जुबानी !

DESK : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर भेजा है. उस वीडियो में ट्रकों की लंबी कतार दिख रही है. वह ड्राइवर बता रहा है कि वह गुजरात से धूलिया के तरफ से महाराष्ट्र जा रहा है और इस रास्ते पर तकरीबन 10 किलोमीटर लंबा लाइन लगा है और गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. वह बार-बार आग्रह कर रहा है कि कोई भी लोग अगर गुजरात से महाराष्ट्र जा रहे हैं तो वह धूलिया के तरफ से सफर न करें. खासकर बड़े गाड़ी वाले.

 

उसके बाद हमारे देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के संवाददाता से बातचीत करते हुए उस ट्रक ड्राइवर ने एक रसीद दी और कहा कि उधर से जो भी गाड़ी पास हो रही है. उनसे 500 की अवैध वसूली की जा रही है. जिसका उसने एक रसीद भी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के संवाददाता को दिया. यह एक गंभीर आरोप ड्राइवर के द्वारा वहां के पुलिस और प्रशासन पर लगा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि अगर सड़क पर ट्रकों का परिचालन किया जा रहा है तो उन ट्रकों से किस बात के लिए 500 की वसूली की जा रही है? और उसके एवज में रसीद दिया जा रहा है.

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ महाराष्ट्र और गुजरात के परिवहन विभाग से आग्रह करता है कि आप इस रसीद की जांच करें और पता करें कि क्या सच में धूलिया बॉर्डर के पास ट्रकों से 500 की अवैध उगाही की जा रही है? अगर ऐसा है तो इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि ट्रक ड्राइवर बिना डर के सड़कों पर अच्छे से परिचालन कर सके.

REPORT - KUMAR DEVANSHU