सहरसा में JDU नेता की दबंगई, महिला SI को जिन्दा जलाने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

सहरसा में JDU नेता की दबंगई, महिला SI को जिन्दा जलाने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

SAHARSA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जितना भी राज्य में सुशासन का दावा कर ले, लेकिन यहां अपराध कम होता हुआ नहीं दिख रहा है. इतना ही उनके ही पार्टी के नेता ने जो हरकत की है. उसे पूरे कानून व्यवस्था को हिला के रख दिया है. आपको बता दे, सहरसा में एक JDU नेता ने पुलिस टीम पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया. बल्कि पुलिस वालों को जिंदा जलाने की कोशिश भी की है.

 

बुधवार की देर शाम सहरसा थाना के बस्ती में सदर थाना पुलिस टीम पर JDU नेता ओवेशी करनी उर्फ चुन्ना ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस वाले पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि, पुलिस टीम ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आरोपी JDU नेता को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में महिला पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. मारपीट और पेट्रोल छिड़कने का वीडियो भी सामने आ गया है.

 

पुलिस का आरोप है कि, घटना के समय आरोपित नशे में धुत था, जिसने महिला एसआइ से बदतमीजी, गाली-गलौज कर मारपीट की. आरोपित चुन्ना ने अपने घर से ठीक सटे जगदंबा पेट्रोल पंप पर जाकर नोजल से एक बाल्टी में पेट्रोल भर कर ले आया और महिला एसआइ के शरीर पर फेंक दिया. पेट्रोल डालने के बाद जलाने की कोशिश किया. पुलिस ने पति-पत्नी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पर हमला करने, गाली-गलौज व मारपीट करने, पेट्रोल छिड़कने व जान से मारने की नियत से आग लगाने का प्रयास करने, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU