शराबबंदी पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान:रसूखदार बचते हैं... गरीब फंसते हैं,केस खत्म करने की मांग,सम्राट चौधरी से जताई उम्मीद
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर शराबबंदी कानून को लेकर खुलकर अपनी राय रखी।मांझी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून गलत नहीं है, लेकिन जिस तरह से इसे ज़मीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है, वह न्यायसंगत.....
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर शराबबंदी कानून को लेकर खुलकर अपनी राय रखी।मांझी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून गलत नहीं है, लेकिन जिस तरह से इसे ज़मीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है, वह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े और रसूखदार लोग शराब के मामलों में आसानी से बच निकलते हैं, जबकि गरीब और कमजोर तबके के लोग सबसे ज्यादा इसका शिकार बनते हैं।
शराब ले जाने वालों को परेशान नहीं किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उनके सुझावों पर शराबबंदी कानून की समीक्षा की है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। मांझी ने बताया कि अब शराब पीकर जाने वाले या कम मात्रा में शराब ले जाने वालों को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा।उन्होंने सरकार से मांग की कि गरीब लोगों पर दर्ज सभी शराबबंदी मामलों को पूरी तरह समाप्त किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग पर क्या फैसला लेते हैं।
शराब इंसान को राक्षस बना देती है -मांझी
अपने निजी जीवन का उदाहरण देते हुए मांझी ने कहा कि वे ऐसे परिवार से आते हैं जहां कभी शराब बनाई और बेची जाती थी, लेकिन उन्होंने स्वयं कभी शराब का सेवन नहीं किया। उन्होंने शराब को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि शराब इंसान को राक्षस बना देती है और समाज को बर्बादी की ओर ले जाती है।शराब तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए मांझी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बड़ी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यदि शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए, तो शराब माफिया का नेटवर्क पूरी तरह टूट सकता है।मांझी के मुताबिक, शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सम्राट चौधरी को पूरी छूट दी जानी चाहिए, तभी बिहार में शराबबंदी को सही मायनों में सफल बनाया जा सकता है।













