जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका

जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका

DESK : अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान विधानसभा का रिजल्ट घोषित किया गया. जहां पूर्ण बहुमत में बीजेपी की सरकार बनने के आसार दिख रहे है और आज वहां अपराधियों ने अपनी उपस्थित जाहिर कर दी है. अपराधियों ने सरेआम राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद सियासी गलियारों से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी श्याम नगर जनपथ स्थित घर में बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. जिन लोगों के साथ गोगामेड़ी बैठे थे. उसी में से एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी. इसके बाद वहां मौजूद दूसरे युवक ने भी पिस्टल निकाल लिया और गोगामेड़ी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

 

बताया जा रहा है कि, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली लगी थी. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की पहचान के लिए श्याम नगर पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. लेकिन बताया जा रहा है कि, इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU