परिवहन विभाग का करोड़पति कांस्टेबल, लोकायुक्त का छापा, घर से करोड़ों रुपए के साथ सोना चांदी बरामद
DESK : क्या? सच में परिवहन विभाग में इतना पैसा है कि, लोग अरबपति बन सकते हैं. तो शायद जवाब होगा हां. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वह खबर एक परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल की है. जिसके पास करोड़ों रुपए के साथ-साथ सोने चांदी बरामद की गई है. एक कांस्टेबल के पास इतना संपत्ति आने का मतलब है कि, वह अवैध तरीके से पैसे की कमाई किया होगा. 12 साल की नौकरी में इस कांस्टेबल ने घूस खान की सारी मर्यादा को पार कर दिया होगा, इसीलिए तो आज उसके पास करोड़ों रुपए घर में बरामद किया गया साथ ही चांदी सोना भी.
यह करोड़पति कांस्टेबल भोपाल का रहने वाले है. इसका पहचान पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के रूप में हुई है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर रेड की. सुत्रों के मुताबिक गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर से लोकायुक्त को लगभग ढाई करोड़ रुपये और 40 किलो के लगभग चांदी मिली, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं, सौरभ पर नाकों में पोस्टिंग के लिए दलाली का आरोप है. जिसने भी इन नोटों की गड्डीयों को देखा वह आश्चर्यचकित हो गया क्योंकि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के घर में नोटों की गड्डी ऐसे निकल रही थी मानो नोटों की बारिश हो रही हो.
बताया जाता है कि, सौरभ शर्मा के पिता परिवहन विभाग में नौकरी करते थे. उनकी जगह ही इसे संविदा नियुक्ति मिली थी, जहां उसने 12 साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था. शर्मा ने 12 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी, और उसके होटल और स्कूल बिजनेस में भी निवेश की बातें सामने आई हैं. लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि, सौरभ शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है, हालांकि उन्होंने कुल बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया . बताया जा रहा है कि, शर्मा 1 साल पहले वीआरएस लेने के बाद अब रियल एस्टेट बिजनेस में काम कर रहा है. माना जा रहा है कि शर्मा के तार कई और रसूखदार लोगों से जुड़े हो सकते हैं जांच के बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU