बेगूसराय में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप
BEGUSARAI : पिछले 48 घंटे के अंदर बिहार के बेगूसराय में चार लोगों की हत्या कर दी गई है. इन घटनाओं से यह जरूर साबित हो रहा है कि, बेगूसराय में अपराधियों के अंदर खाकी का कोई भी खौफ नहीं दिख रहा है. बढ़ते अपराधिक घटनाओं से बेगूसराय के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है. ताजा मामला बेगूसराय के मंझौल थाना इलाके से सामने आ रहा है. जहां एक युवक की बहुत ही बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि, बेगूसराय के मंझौल थाना के मंझौल पंचायत-4 बूढ़ी गंडक नदी स्थित आम के बगीचे में एक युवक का शव बरामद किया गया. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि, उस युवक को बहुत ही बेरहमी से पहले पीटा गया है. बाद में बंदूक के बट से मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके के लोग वहां मौजूद हो गए. इस घटना सूचना मिलते ही मंझौल थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले के तहकीकात में जुट गए. मीडिया से बात करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि, यह मर्डर है. अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि, धारदार हथियार से उसकी हत्या हुई है. वही घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है. फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU