कुत्ते की आवाज़ बनी मौत की वजह, चचेरे भाई ने मारी गोली, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा
बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर लोग हिंसक रूप ले लेते हैं। रविवार देर रात इसका एक दर्दनाक उदाहरण पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में देखने को मिला। 30 वर्षीय धीरज कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। आरोपी उसका चचेरा भाई पप्पू कुमार है। बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत धीरज के कुत्ते के जोर-जोर से भौंकने से हुई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्से में पप्पू ने देसी कट्टे से गोली चला....

बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर लोग हिंसक रूप ले लेते हैं। रविवार देर रात इसका एक दर्दनाक उदाहरण पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में देखने को मिला। 30 वर्षीय धीरज कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। आरोपी उसका चचेरा भाई पप्पू कुमार है। बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत धीरज के कुत्ते के जोर-जोर से भौंकने से हुई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्से में पप्पू ने देसी कट्टे से गोली चला दी, जिससे धीरज वहीं बेसुध हो गया और बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई-
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने पप्पू को पकड़कर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलने पर फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया।घटना में गंभीर रूप से घायल पप्पू को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) रेफर कर दिया। वहीं जब पुलिस पप्पू को एम्बुलेंस से पटना ले जाने लगी तो मृतक के परिजनों ने उन्हें रोक दिया और हंगामा करने लगे। स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ अवधेश कुमार अस्पताल पहुंचे। पुलिस को देख परिजन भड़क गए और उनके सामने ही घायल और मृतक के परिजन भिड़ गए।
परिजनों को समझाने की कोशिश
बता दें कि फतुहा एसडीपीओ अवधेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप कर पप्पू को इलाज के लिए PMCH भेजा। इसके बाद, मृतक के परिजन धीरज के शव को स्ट्रेचर पर से उठाकर अपने गांव ले गए। पुलिस के बार-बार समझाने पर भी वे नहीं माने।बाद में पुलिस बल के साथ अधिकारियों को गांव पहुंचना पड़ा, जहां काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को बरामद किया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
ग्रामीण एसपी ने बताया
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। यह मामला पुरानी रंजिश से भी जुड़ा हो सकता है। आरोपी पप्पू की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। बता दें कि यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और हिंसा की चिंता बढ़ा रही है। छोटी बात पर इतनी भयावह हिंसा दर्शाती है कि कानून और सामाजिक जागरूकता की कितनी जरूरत है।