शारदीय नवरात्रि पर तेजस्वी यादव का पोस्ट,यूजर्स बोले- लालू परिवार का दोहरा चरित्र..सावन में मटन खाया
आज सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच, नेता तेजस्वी यादव ने भी नवरात्रि के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया।तेजस्वी ने 3 मिनट 41 सेकंड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया!''अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए। ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार.....

आज सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच, नेता तेजस्वी यादव ने भी नवरात्रि के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया।तेजस्वी ने 3 मिनट 41 सेकंड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया!''अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए। ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके।'वीडियो में तेजस्वी यादव के पूजा करते हुए अलग-अलग तस्वीर है।
ये है चुनावी जिंदगी
तेजस्वी के इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएँ मिली-जुली रही। कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, तो कुछ ने इसे चुनावी रणनीति बताया। एक यूजर ने तो तेजस्वी यादव को चुनावी हिंदू बताया।वहीं विवेक सिंह पालीवाल के नाम के यूजर ने तेजस्वी की 2 फोटो शेयर कर लिखा- लालू परिवार का दोहरा चरित्र। सावन में मटन खाया, नवरात्रि में मछली.. ये है आम जिंदगी। सावन के पहले दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया, ये है चुनावी जिंदगी।
आशीर्वाद में नैतिकता का पाठ भी पढ़ाए
वहीं एक और यूजर कल्पना श्रीवास्तव ने लिखा- नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वे आपको सत्य और कर्म के मार्ग पर चलने की शक्ति दें। पिछले सावन में मटन और नवरात्रि में मछली का रसास्वादन करने वाले 'चुनावी भक्त' को शायद मां का आशीर्वाद में नैतिकता का पाठ भी पढ़ाए... जय माता दी।यूजर शिवम ने लिखा- हे मां मातृशक्ति का हमेशा अपमान करने वाले और समाज में जातीय जहर बोने वाले को हमेशा सत्ता से दूर रखना और बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त कर नई शक्ति देना।कन्हैया सिंह ने लिखा- माता रानी केवल अपना आशीर्वाद दे सकती हैं, करना तो बिहार के लोगों और नेताओं को ही है।