दही-चूड़ा भोज में सियासी विस्फोट! तेजप्रताप बोले—RJD का मर्ज कर दो..,जो भी जिम्मेदारी मिलेगी.. निभाएंगे

मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित चूड़ा-दही भोज के बाद बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने एक के बाद एक सनसनीखेज और तीखे बयान देकर सूबे के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। तेजप्रताप ने न सिर्फ आरजेडी और तेजस्वी यादव पर खुलकर हमला बोला, बल्कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ....

दही-चूड़ा भोज में सियासी विस्फोट! तेजप्रताप बोले—RJD का मर्ज कर दो..,जो भी जिम्मेदारी मिलेगी.. निभाएंगे

मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित चूड़ा-दही भोज के बाद बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने एक के बाद एक सनसनीखेज और तीखे बयान देकर सूबे के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। तेजप्रताप ने न सिर्फ आरजेडी और तेजस्वी यादव पर खुलकर हमला बोला, बल्कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने तक का ऐलान कर दिया।

RJD को बताया “जयचंदों की पार्टी”
मकर संक्रांति भोज के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप यादव ने आरजेडी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अब यह पार्टी जयचंदों की पार्टी बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी से कई लोग टूटकर उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल में शामिल हो चुके हैं। तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे हमारे साथ आ जाएं और आरजेडी का विलय जनशक्ति जनता दल में कर दें।तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की असली विचारधारा उनकी पार्टी में है। उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल ही लालू यादव की असली पार्टी है और वही जनता की आवाज उठाती है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का ऐलान
इतना ही नहीं तेजप्रताप यादव का सबसे चौंकाने वाला बयान पश्चिम बंगाल को लेकर रहा। उन्होंने ऐलान किया कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी इस समय जयचंदों के साथ खड़ी हैं। इसी वजह से वे उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे। वहीं तेजस्वी यादव के दही-चूड़ा भोज में शामिल न होने पर तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा हो सकता है जयचंद उन्हें घेरे हुए हों, इसलिए वे नहीं आए। उन्होंने कहा कि वे रात 9 बजे तक तेजस्वी यादव का इंतजार करेंगे। अगर वे आते हैं तो ठीक, नहीं तो उनसे ही पूछा जाए कि वे क्यों नहीं आए।

MLC बनने और जिम्मेदारी पर बयान
वहीं एमएलसी बनने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा,तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मुझे भी अगर कोई जिम्मेदारी मिलेगी, तो मैं निभाऊंगा। किसके मन में इच्छा नहीं होती कि वह बड़े पद पर जाए। बता दें कि तेजप्रताप यादव के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। अब देखना होगा कि इन बयानों का असर बिहार की राजनीति और आगामी चुनावी समीकरणों पर किस तरह पड़ता है।