लालू यादव के अंदाज़ में तेज प्रताप यादव, कहा-गरीब को हम अपनी कुर्सी देते हैं...गरीब ही कुर्सी पर बैठेगा
बिहार की सियासत में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्हें पिता ने पार्टी और परिवार से छह साल के लिए बाहर कर दिया था, अब अपनी अलग सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वे लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, सभाएँ कर रहे हैं और अपना अलग रंग दिखा रहे हैं।इसी कड़ी में तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक गरीब शख्स को अपनी कुर्सी पर बैठाते....

बिहार की सियासत में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्हें पिता ने पार्टी और परिवार से छह साल के लिए बाहर कर दिया था, अब अपनी अलग सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वे लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, सभाएँ कर रहे हैं और अपना अलग रंग दिखा रहे हैं।इसी कड़ी में तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक गरीब शख्स को अपनी कुर्सी पर बैठाते नजर आते हैं। उनकी वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि वह लालू यादव के अंदाज में नजर आ रहे हैं।
गरीबों के मसीहा बनकर उभरे
तेज प्रताप कहते हैं “गरीब को हम अपनी कुर्सी देते हैं, गरीब ही कुर्सी पर बैठेगा।”यह देख जनसभा में तालियां बज उठीं और लोग जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।”तेज प्रताप का यह अंदाज लोगों को उनके पिता लालू प्रसाद यादव की याद दिला रहा है।लालू भी बिहार की राजनीति में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे थे।मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बार-बार अपने बयानों और अनोखे अंदाज से सुर्खियाँ बटोरीं। अब वही अंदाज उनके बड़े बेटे में दिखाई देने लगा है।
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- लालू यादव के अंदाज में तेज भैया… तो एक यूजर ने लिखा- तेज प्रताप भैया दिल बहुत साफ है तो वहीं कई यूजर चुटकी लेते भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि- चुनाव है अभी सिर पर भी बैठा लेंगे… तो वहीं कई यूजर्स ने जिंदाबाद लिखा है। उनके इस वीडियो पर अब तक कई लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
तेजस्वी यादव के क्षेत्र में भी पहुँचे थे
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सभी नेता पूरी ताकत झोंक चुके हैं।तेज प्रताप भी लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभाएँ कर रहे हैं।बीते दिनों वे छोटे भाई तेजस्वी यादव के क्षेत्र में भी पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद की और साथ ही भाई पर निशाना भी साधा।बता दें कि तेज प्रताप यादव का यह नया अंदाज बताता है कि बिहार की राजनीति में वे अब अपनी अलग पहचान गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।