बक्सर में बालू गिराने को लेकर दो पक्षों में झड़प के बाद अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौके पर ही मौत, दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, सख्त कार्रवाई की मांग
बिहार के बक्सर जिले में शनिवार की सुबह दो पक्षों में झड़प के बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों में 2 सगे भाई और बाकी चचेरे भाई हैं। जो जख्मी हैं, वो भी मृतकों का भाई हैं। फायरिंग के बाद 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज...

बिहार के बक्सर जिले में शनिवार की सुबह दो पक्षों में झड़प के बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में नहर किनारे की है जहां 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों में 2 सगे भाई और बाकी चचेरे भाई हैं। जो जख्मी हैं, वो भी मृतकों का भाई हैं। फायरिंग के बाद 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बालू कारोबार को लेकर हुई लड़ाई के बाद बदमाशों ने गोलियां चलाई है।
हमले की तैयारी पहले से की गई थी-पुलिस
मृतकों की पहचान विनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव, मंटू सिंह और वीरेंद्र सिंह यादव के रूप में की गई है। सभी नहर किनारे टहल रहे थे, तभी कार से आए दूसरे गुट के लोगों से लड़ाई हुई, फिर उन्होंने फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को दो पक्षों में गांव की एक जमीन पर गिट्टी-बालू गिराने को लेकर विवाद हुआ था। शाम को मामला शांत करा लिया गया था।इसी रंजिश में शनिवार तड़के नहर के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले की तैयारी पहले से की गई थी।
गांव में तनाव का महौल
इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक लगाकर सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बक्सर SP भी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण बदमाशों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव में तनाव का महौल है।
संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है-सदर एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलने के बाद राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सदर SDPO धीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।