मुख्यमंत्री का प्राइवेट कंसल्टेंट बनकर CO को दे रहा था धमकी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
NALANDA : बिहार में इन दोनों साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहा है. साइबर अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि, वह किसी को भी चूना लगाने से नहीं चूक रहे हैं. उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि, वो अब मुख्यमंत्री का प्राइवेट कंसल्टेंट बनकर CO को धमकी दे रहा था. ये खबर बिहार के नालंदा से सामने आया है. जहां सिलाव के अंचलाधिकारी शंभू मंडल के मोबाइल पर फोन कर साइबर अपराध सरकारी काम करने के लिए उनके ऊपर दबाव बना रहा था. जब CO साहब इससे तंग आ गए तो, उन्होंने 14 फरवरी को नालंदा साइबर थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया.
वही, केस दर्ज होते ही पुलिस फौरन एक्शन में आई और वैज्ञानिक अनुसंधान कर के सोहसराय थाना के श्रृंगार हाट मोहल्ला निवासी बैजू कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया. साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि, गिरफ्तार शख्स बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा बनकर सिलाव के अंचलाधिकारी को कई बार कॉल कर मनचाहा कार्य कराना चाह रहा था.
नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, ऐसे किसी भी फेक कॉल या फेक SMS पर ध्यान ना दे. अगर बार-बार एक ही नंबर से अगर आपको कॉल आता है तो, आप तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे. ताकि पुलिस उनपर उचित कार्रवाई कर सकें.
REPORT – KUMAR DEVANSHU