पटना में थार का कहर: 80 की रफ्तार में 6 को कुचला, नशे में था चालक, गाड़ी जली

बिहार में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग अब जानलेवा साबित होती जा रही है। राजधानी पटना में बुधवार शाम तेज रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला, जिसने सड़क पर अफरातफरी मचा दी। करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक थार गाड़ी ने एक के बाद एक छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। हादसे में दो लोगों....

पटना में थार का कहर: 80 की रफ्तार में 6 को कुचला, नशे में था चालक, गाड़ी जली

बिहार में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग अब जानलेवा साबित होती जा रही है। राजधानी पटना में बुधवार शाम तेज रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला, जिसने सड़क पर अफरातफरी मचा दी। करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक थार गाड़ी ने एक के बाद एक छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नशे में धुत चालक, भीड़ का फूटा गुस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, मौके की अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चालक किसी तरह भीड़ से बच निकलने में सफल रहा।चालक के फरार होने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। आक्रोशित भीड़ ने थार गाड़ी में आग लगा दी और करीब एक घंटे तक गोला रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया।

बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर कई को कुचला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार थार रूपसपुर की ओर से गोला रोड की तरफ आ रही थी। सबसे पहले थार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद चालक भागने के प्रयास में सड़क किनारे मौजूद कई लोगों को कुचलता चला गया। पीछा करने पर थार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, तब जाकर रुकी।टक्कर के बाद एक साइकिल थार में फंस गई, जिसे चालक करीब 40 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे घटनास्थल पर दहशत का माहौल बन गया।

घायलों की पहचान, सभी पीएमसीएच रेफर
घायलों में तकियापर निवासी भाई-बहन रितिक (32) और कोमल कुमारी (30), पंचशील नगर निवासी शेखर कुमार (35) और झाखड़ी महादेव निवासी गार्ड माधव कुमार सिंह (55) शामिल हैं। स्थानीय दुकानदारों की मदद से सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पुलिस और दमकल की टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज और रूपसपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।गाड़ी की नंबर प्लेट पूरी तरह जल चुकी है। पुलिस अब थार के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर मालिक और फरार चालक की पहचान करने में जुटी है।

तेज रफ्तार बनती जा रही है बिहार की बड़ी समस्या
गौरतलब है कि बिहार में हाल के दिनों में तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पटना की यह घटना न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती आखिर कब होगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश जारी है।