बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन, आरा में जनसभा – तेजस्वी बोले: नीतीश के वादे बच्चों की कागज की नाव और प्लेन जैसे

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर जिले के आरा पहुंची। यहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा  बच्चे जैसे कागज की नाव और प्लेन बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे वैसे ही होते हैं। आप पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई....

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन, आरा में जनसभा – तेजस्वी बोले: नीतीश के वादे बच्चों की कागज की नाव और प्लेन जैसे

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर जिले के आरा पहुंची। यहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा  बच्चे जैसे कागज की नाव और प्लेन बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे वैसे ही होते हैं। आप पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई वाली सरकार बनाइए। ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट। फैसला आपको करना है।

अखिलेश यादव -अन्याय की लड़ाई अभी भी जारी 
बता दें कि शनिवार को यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। वे तेजस्वी यादव के गले मिले।अखिलेश यादव ने कहा, 'बिहार के लोगों को पता होगा, पहले भी बीजेपी का रथ यहां रोका गया है। इस बार भी यहां की जनता इनका रथ रोकेगी।'ये पहले वोट का अधिकार छीनेंगे, फिर राशन का अधिकार छीनेंगे। फिर नौकरी का अधिकार छीनेंगे। ये आपको सड़क पर लाना चाहती है। अन्याय की लड़ाई अभी भी जारी है।'

रोहिणी आचार्य भी शामिल
वहीं  यात्रा में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी भी शामिल हैं।भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा के राजापुर में राहुल-तेजस्वी के स्वागत के लिए लौंडा नाच का आयोजन किया गया है। वहीं राहुल ने स्कूल स्टूडेंट्स से मुलाकात की, उन्हें चॉकलेट दी ।बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरा में एक बच्चे को अपनी गाड़ी में बिठाया। कुछ दूर उसे साथ लेकर गए। उसके साथ सेल्फी ली। यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव ने एथलीट राजा यादव से मुलाकात की। उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

तेजस्वी का बीजेपी पर हमला
वहीं पटना से यात्रा के लिए निकलने के दौरान तेजस्वी ने कहा, 'बीजेपी में हिंसक लोग हैं। गोडसे इनके पूर्वज हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा। इनकी पार्टी में रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी हैं।वहीं राजद नेता मनोज कुमार झा ने INDIA गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यह यात्रा अब तेजस्वी यादव या राहुल गांधी के वश में नहीं रह गई है बल्कि जनता के दिल में उतर गई है। जाहिर तौर पर इस यात्रा की जो गूंज सुनाई दे रही है, वह केवल बिहार में नहीं है बल्कि बिहार के बाहर तक पहुंच चुकी है। बता दें कि यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है और 1 सितंबर को पटना में इसका समापन होगा।