अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, हिरासत में 8 लोग

अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, हिरासत में 8 लोग

DESK : अभी हाल में ही साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक मूवी रिलीज हुआ. जिसका नाम पुष्पा 2 है. इसके स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ गया, लेकिन इस मामले में अभी भी अल्लू अर्जुन के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के घर के बाहर हंगामा किया है और खूब तोड़फोड़ की है. हालांकि, पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने रविवार की शाम को फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन उस भगदड़ के संबंध में था. जो अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी. जेएसी के सदस्यों की यह मांग थी कि अल्लू अर्जुन उस महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें. जिसकी पुष्पा 2 फिल्म के प्रिमियर के दौरान हुई. भगदड़ में मौत हुई थी मृतका के परिवार को अल्लू अर्जुन हर संभव मदद प्रदान करें.

प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया. जेएसी के प्रदर्शन के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU