बिहार कांग्रेस ने X पर किया फोटो शेयर, CM नीतीश को बताया 'स्कैमेजॉन', लिखा-यहां विकास नहीं..कमीशन डिलीवर होता है
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां चुनाव को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सभी राजनीतिक पार्टियां पोस्टर वार छोड़ डिजिटल वार पर आ गई हैं। इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस ने X पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के ..

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां चुनाव को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सभी राजनीतिक पार्टियां पोस्टर वार छोड़ डिजिटल वार पर आ गई हैं। इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस ने X पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के जगह 'स्कैमेजॉन' लिखा है और उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्कुराते हुए फोटो लगाया है। इसके साथ ही टैग लाइन में लिखा है। यहां विकास नहीं, कमीशन डिलीवर होता है।
रोजगार का संकट और पलायन पर घेरा
वहीं, बिहार यूथ कांग्रेस ने नीतीश कुमार को रोजगार का संकट और पलायन पर भी घेरा है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार से सवाल किया है कि आखिर कब तक बिहार की जनता को जवाब मिलेगा नीतीश बाबू ? इसमें उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ। नीतीश सरकार ने 20 वर्षों में स्थाई उद्योग स्थापित नहीं किए, जिससे युवाओं का पलायन अभी भी जारी है। हर साल लाखों युवा दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जाते है, जिससे स्पष्ट है कि राज्य है स्थानीय रोजगार का अभाव
20 साल के कार्यकाल को बताया था फेलियर
गौरतलब हो कि पहले भी युवा कांग्रेस द्वारा पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल को फेलियर बताया गया था। इस पोस्टर में लिखा था, 'देख लिए हैं साल 20 नहीं चलेंगे चाचा नीतीश। उनके फोटो के चारों तरफ अपराध और भ्रष्टाचार, असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को रखा गया था। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो भी लगाई गई थी, जिसमें वो अपना सिर पकड़े हुए थे।