Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से भरा नामांकन, लालू-राबड़ी और मीसा भी रहे साथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बुधवार को नामांकन प्रक्रिया में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, माँ राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं। नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने एक लंबा रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या ..............

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बुधवार को नामांकन प्रक्रिया में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, माँ राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं। नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने एक लंबा रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक जुटे।
तेजस्वी यादव का तीसरा चुनाव
राघोपुर से यह तेजस्वी यादव का तीसरा विधानसभा चुनाव है। 2015 में पहली बार विधायक बने । अब 2025 का चुनाव उनके लिए राजनीतिक रूप से निर्णायक माना जा रहा है। वहीं लखीसराय सीट से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे खुली जीप में रोड शो करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।विजय सिन्हा ने कहा "तेजस्वी यादव केवल भाषणों की राजनीति करते हैं। एनडीए इस बार 2010 से भी ज्यादा सीटें जीतेगा।"
तेजप्रताप यादव ने टाला नामांकन
वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज नामांकन नहीं किया। वे महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के सिंबल पर लड़ने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने नामांकन टाल दिया। अब वे गुरुवार को नामांकन करेंगे।