चुनावी रंग में खेसारी लाल यादव की एंट्री, बोले-मैं चार दिन से उन्हें मना हा हूं ... वो मान जातीं..तो मेरा सपना पूरा हो जाता

बिहार की सियासत में जैसे ही चुनावी मौसम चढ़ता है, स्टार पावर का तड़का उसे और भी दिलचस्प बना देता है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपने बयान से चुनावी तड़का लगा दिया है।शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए खेसारी ने कहा, "मैं चार दिन से चंदा देवी को मना रहा हूं कि वे चुनाव लड़ें। अगर वो मान जातीं, तो मेरा सपना पूरा....

चुनावी रंग में खेसारी लाल यादव की एंट्री, बोले-मैं चार दिन से उन्हें मना हा हूं ... वो मान जातीं..तो मेरा सपना पूरा हो जाता

बिहार की सियासत में जैसे ही चुनावी मौसम चढ़ता है, स्टार पावर का तड़का उसे और भी दिलचस्प बना देता है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपने बयान से चुनावी तड़का लगा दिया है।शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए खेसारी ने कहा, "मैं चार दिन से चंदा देवी को मना रहा हूं कि वे चुनाव लड़ें। अगर वो मान जातीं, तो मेरा सपना पूरा हो जाता।"

‎राजनीति में नहीं, पर चुनाव प्रचार में रहेंगे सक्रिय
‎जब खेसारी से पूछा गया कि क्या वे खुद चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा "मैं शुरू से राजनीति में सक्रिय नहीं रहा हूं। टिकट तो कहीं से भी मिल सकता है, लेकिन मेरी इच्छा नहीं है। मैं चाहता हूं कि चंदा देवी चुनाव लड़ें, उन पर कोई दबाव नहीं डालूंगा।"‎बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ अपने संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,"तेजस्वी भैया से मेरे बड़े भाई–छोटे भाई जैसे संबंध हैं। कोशिश करूंगा कि उनके लिए प्रचार करूं और उन्हें जिताने में मदद करूं।"

‎छठ पर्व पर आएंगे पांच नए गाने
‎राजनीति के साथ-साथ खेसारी ने आगामी छठ गीतों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस बार के छठ पर्व पर उनके पांच नए गाने रिलीज़ के लिए तैयार हैं।"दर्शकों में इस बार मेरे गानों को लेकर काफी उत्साह रहेगा," उन्होंने कहा बिहार की राजनीति में फिल्मी सितारों की भूमिका कोई नई नहीं है। हर चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स अपनी मौजूदगी से चुनावी माहौल को गरमाते हैं। इस बार खेसारी की बयानबाज़ी और सक्रियता ने राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है।